ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

टीएसपीसी नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में दो पुलिस जवान शहीद, एक घायल .

  


 

विश्रामपुर थाना से श्रवण कुमार रवि के रिपोर्ट ।


एटीएच न्यूज़ 11:-पलामू जिले क्षेत्र अंतर्गत  प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के साथ हुई मुठभेड़ में पुलिस के दो जवान शहीद हो गए, जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल जवान का इलाज मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एमएमसीएच) में चल रहा है।


पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने घटना की पुष्टि की है। शहीद जवानों में पलामू एएसपी अभियान के एक बॉडीगार्ड भी शामिल हैं।


10 लाख के इनामी नक्सली शशिकांत गंझू के खिलाफ चला सर्च ऑपरेशन पलामू पुलिस ने टीएसपीसी के 10 लाख इनामी नक्सली कमांडर शशिकांत गंझू को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर सर्च अभियान शुरू किया था। इस दौरान पुलिस टीम मनातू थाना क्षेत्र के केदल गांव पहुंची, जो शशिकांत गंझू का गढ़ माना जाता है।


सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों ने अचानक पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी मोर्चा संभाला। इसी दौरान तीन पुलिस जवान गोली लगने से घायल हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने दो जवानों को मृत घोषित कर दिया।


शहीद और घायल जवानों की पहचान-


शहीद संतन कुमार मेहता – सोवा बरेवा, थाना हैदरनगर


शहीद सुनील राम – परता गांव, थाना हैदरनगर


घायल रोहित कुमार – लालगढ़, थाना रेहला



पुलिस और शीर्ष अधिकारी मौके पर


घटना की सूचना मिलते ही पलामू एसपी रीष्मा रमेशन और अन्य शीर्ष अधिकारी मौके पर पहुंच गए। डीआईजी नौशाद आलम भी घटनास्थल पर मौजूद हैं और हालात पर लगातार नजर रखे हुए हैं।


सूत्रों के अनुसार, मुठभेड़ शशिकांत गंझू के घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर हुई। शशिकांत इसी इलाके से पलामू और चतरा जिलों में नक्सली गतिविधियों का संचालन करता हैं।


नक्सली कमांडर शशिकांत गंझू पर 10 लाख का ईनाम है।


झारखंड सरकार ने टीएसपीसी के टॉप कमांडर शशिकांत गंझू पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। वह लंबे समय से पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है और कई बड़ी घटनाओं में उसकी संलिप्तता रही है।


इस मुठभेड़ के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई है तथा नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन तेज कर दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post