गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले कांडी प्रखण्ड मुख्यालय स्थित कांडी मुख्य बाजार में शुक्रवार को जी. एन. शु एंड श्रृंगार स्टोर का शुभारंभ किया गया। बता दें कि मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कांडी पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अनूप कुमार पासवान, दुकान के प्रोपराइटर इमरान सिद्दकी व मौलाना ओबैद राजा ने सम्मिलित रूप से विधिवत तरीके से फीता काट कर उक्त स्टोर का उदघाटन किया। इस दौरान स्टोर के प्रोपराइटर इमरान सिद्दकी ने कहा कि शु एंड श्रृंगार स्टोर में ग्राहक बेहिचक पहुंचें। यहां सस्ते दामों पर अच्छे गुणवत्ता वाले जूता-चप्पल व श्रृंगार की सभी प्रकार की सामग्री उपलब्ध है। किसी भी ग्राहक को कोई भी दिक्कत नहीं होगी।
प्रोपराइटर ने ग्राहकों से आग्रह करते हुए कहा है कि कांडी बाजार की अन्य दुकानों से भी सस्ते दामों पर समान मिलेगी। सेवा करने के लिए एक बार मौका अवश्य दें। यदि कोई भी ग्राहक एक बार मेरे स्टोर में आया तो यहीं से बार-बार समान की खरीदारी करने को दिल करेगा। मौके पर खुर्शीद खलीफा, रुस्तम खलीफा, कलाम अंसारी, समीर सिद्दकी, सान्या अली, सोहर प्रसाद, इरफान सिद्दकी सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।