गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखण्ड में इस्लाम समुदाय के लोगों ने शुक्रवार को ईद ए मिलाद उन नबी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। हज़रत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर प्रखण्ड मुख्यालय स्थिति कांडी थाना के समीप ढबरिया, कांडी व सड़की से आए जुलूस में इस्लाम समुदाय के लोगों ने एक दूसरे के साथ गले से गला मिलकर दुआ-सलाम किया। वहीं इस्लामिया नौजवान कमिटी सड़की व अहले सुन्नत इस्लामिया कमिटी कांडी के तत्वधान में भव्य जुलूस निकाली गई, जो प्रखण्ड मुख्यालय स्थित मदरसा से पेट्रोल पंप होते कांडी बाजार से पश्चिम ओर छठ घाट स्थित सूर्यमन्दिर के समीप से वापस बाजार होकर मुख्य सड़क होते हुए थाना मोड़ तक गई।
जुलूस वापसी के बाद मदरसा प्रांगण में अमन शांति की दुआ भी की गई। बता दें कि हजरत मोहम्मद साहब का जन्म 570 ई. में हुआ था। जबकि 632 ई. में उनकी मृत्यु हुई थी। मौके पर सड़की सदर बाबू खान, उप सदर इमामुद्दीन खान, सदर आलम खान, व्यवस्थापक समीर खान, वाहिद खान, अमीर खान, तौसीफ खान, मंसूर खान, जावेद अली, इमाम हाफिज, अब्दुल माजीद खान, मौलाना अवैद रज्जा, कारी गुलाम नबी अंसारी, सदर इकबाल खलीफा, पाले खान, नसीम खान, हातिम खलीफा, हाजी आबिद हुसैन, समीम खलीफा ,कलाम अंसारी व नौजवान हुसैन कमिटी के सभी सदस्य उपस्थित थे।