सासाराम - भोजन के साथ-साथ शिक्षा भी जरूरी ये उक्त बातें नारायण सेवा के फाउंडर अभिनव नीरज उर्फ़ पिंटू जी ने कहा।उनके द्वारा शिक्षा से वंचित बच्चों के लिए एक अच्छी पहल की गई जिसके तहत गरीब बच्चों के लिए कॉपी, पुस्तक, पेन व कलर वितरण किया गया । उनका का कहना कि समाज के बहुत सारे गरीब एवं वंचित समाज के बच्चे कम उम्र में बाल मजदूरी के लिए विवश हो जाते हैं । अभिनव नीरज को उनके टीम के द्वारा बच्चों को प्रेरित कर शिक्षा की ओर लाने और शिक्षा के प्रति जिज्ञासा पैदा करने की नई पहल शुरू की है। उनका कहना है कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो जितना पिएगा उतना दहाड़ेगा। गरीब एवं शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षा की ओर लाना उनके टीम का मुख्य उदेश्य रहेगा ताकि हमारे समाज में जो भी गरीब बच्चे हैं शिक्षा से वंचित नहीं रहें, उन्हें शिक्षा देकर समाज के लिए अच्छा इंसान बनाया जाए। अभिनव नीरज खुद एक सरकारी शिक्षक पर कार्यरत हैं वह शिक्षा के महत्व को काफ़ी भली भांति समझते हैं।इस कार्य के लिए उन्होंने अपना प्रेरणास्रोत पूर्व एन सी सी अधिकारी सह क्रीड़ा प्रशिक्षक व समाजसेवी रवि भूषण पाण्डेय को बताया कहा की उनके साथ गरीबों व जरूरतमंदो की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है। नर - नारायण सेवा टीम में स्पर्श कुमार, मोनू कुमार, मुकुल कुमार, वैभव कुमार एवं शशि समीर है जो गरीब,वंचित एवं जरूरतमंदों की सेवा मे लगे हुए हैं।
शिक्षा से वंचित बच्चों की शिक्षा के प्रति जागरूकता के लिए आगे आया नर- नारायण सेवा टीम।
byDR AMIT KUMAR SRIVASTAVA/EDITOR-IN-CHIEF.
-
0