ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

हथियार के साथ आधा दर्जन आरोपी गिरफ्तार- नगर थानाध्यक्ष.




सासाराम:-नगर थाना क्षेत्र के गोला सब्जी मार्केट में वर्चस्व को लेकर पिछले दिन किया गया फायरिंग मामले में पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को एक हथियार व खोखा के साथ गिरफ्तार किया है.

सासाराम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वन दिलीप कुमार ने बताया कि दो पक्षों के आपसी रंजिश व वर्चस्व को लेकर फायरिंग किया गया था।

पुलिस ने चार घंटे भीतर घटना को अंजाम देने वाले आरोपी गिरफतार किया है।गिरफ्तार आरोपी के पास से एक देशी कांटा व एक कारतूस बरामद किया है।बताया गया कि नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय के मौजूदगी में छापामारी अभियान चलाया गया जहां सासाराम नगर थाना पुलिस को उक्त सफलता हाथ लगी है।

एसडीपीओ वन दिलीप कुमार ने बताया कि शेरगंज निवासी अकबर राईन के आवेदन के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुये 4 घंटे के अंदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सासाराम-1 के नेतृत्व में पु०नि० सह थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय साासराम नगर पु०अ०नि० रवि रंजन गुप्ता, पु०अ०नि० रामवृक्ष कुमार, तथा पु०अ०नि० उमेश यादव के द्वारा कारवाई करते हुए काण्ड में संलिप्त सभी अपराध कर्मियो को गिरफतार किया गया। घटना स्थल से एक देशी कट्टा एवं खोखा बरामद किया गया है। गिरफतार आरोपी में नसिमुद्दिन उर्फ राजा गद्दी, कलिम उर्फ जंगली गद्दी, नौसाद गद्दी, दिलशाद गद्दी, अमजद गद्दी, साहिल गद्दी शामिल हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post