औरंगाबाद व्यूरो चीफ़ मिथिलेश कुमार पाण्डेय के रिपोर्ट।
औरंगाबाद।आज दिनांक 19/09/2024 मंगलवार की रात्रि बटाने नदी में डूबी महिला का शव गुरुवार को चिल्हकी बिगहा गांव के समीप से बरामद हुआ। इस घटना में महिला के साथ एक बच्चा भी नदी में डूब गया था परंतु उसका शव अभी तक बरामद नहीं हो पाया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि शव को नदी में तैरता देख गांव के कुछ लोग नदी में कुद पड़े और रस्सी की मदद से शव को खींच कर बाहर निकाला और घटना की सूचना अंबा थाना की पुलिस को दी। अंबा थानाध्यक्ष राहुल राज ने बताया कि पोस्टमार्टम करने के पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। विदित हो कि मंगलवार की रात्रि देव से महुआ धाम जाने के क्रम में एकही बाइक पर सवार पांच लोग बटाने नदी में बह गए थे। जिनमें से तीन लोगों को सुरक्षित बटाने नदी से बाहर निकाल लिया गया था। लेकिन एक महिला और एक बच्चे का पता नहीं चल पाया था।