ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

कोयल नदी में बाढ़ आने से सुंडीपुर में लोगों का भारी हुआ नुकसान।

 गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।


 


एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखण्ड क्षेत्र में तीन दिनों से हो रहे मूसलाधार बारिश की वजह से भारी नुकसान हुआ है। कोयल नदी में बाढ़ आने से सुंडीपुर में भारी नुक्सान हुआ है।डीला में 300 के लगभग पशुओं का कोई आता पता नहीं है।गाड़ा खुर्द पंचायत के सुंडीपुर निवासी जितनी देवी पति साधु चरण मेहता का घर वारिस में गिर गया।उनको कोई संतान भी नहीं है।अभी तक पूरे जिंदगी में कोई भी सरकारी लाभ नहीं मिला। 

जबकि इनका नाम अबूआ आवास में दर्ज है परंतु इनका क्रमांक में नाम पीछे रहने के कारण अभी तक अबुआ आवास नहीं मिल पाया ।

 राजाराम ठाकुर जिनकी पत्नी मानमती देवी पैर  से भी विकलांग है   इनका मकान पूरी तरह इस बारिश की वजह से ध्वस्त हो गया है और सभी खाद्य सामग्रिया दब कर नष्ट हो गया है मौके पर गाड़ा खुर्द पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नीरज कुमार सिंह सह करिणी  सेना जिला अध्यक्ष के द्वारा 50 किलो चावल तथा किराना सामान उपलब्ध कराया गया ।सरिता देवी पति सुनील शाह ग्राम सुंडीपुर के निवासी का भी इस मूसलाधार बारिश की वजह से पूरी तरह घर ध्वस्त हो गया है। 

  नरेंद्र मेहता पिता  रामदास मेहता ग्राम नारायणपुर जो झोपड़ी में रहने को विवश हैं इस बारिश की वजह से झोपड़ी भी ध्वस्त हो चुका है। जबकि इनका भी नाम अबूआ आवास में दर्ज है परंतु इनका क्रमांक में नाम पीछे रहने के कारण अभी तक अबूआ  आवास नहीं मिल सका है।इस मूसलाधार बारिश से कोयल नदी में आई बाढ़ से अफरा तफरी एवं फसल की भारी नुकसान हुई जैसे धान मक्का अरहर की फसल शामिल है।कोयल नदी के बाढ़ का पानी सुंडीपुर स्थित बाजार क्षेत्र में प्रवेश कर गया है।साथ ही सुंडीपुर से हैदरनगर जाने वाली सड़क भी कोयल नदी के बाढ़ के पानी से डूब गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post