गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न भागों में लगातार तीन चार दिनों से हो रही मुसलाधार बारिश के कारण ग्राम पंचायत पतीला के गांव पतीला निवासी नसीम अंसारी, का मिट्टी का खपड़ैल मकान बारिश के कारण जर्जर हो कर ध्वस्त हो गया। उस वक्त घर के सभी फैमिली घर में ही थें घर को ध्वस्त होते देखकर सभी फैमली घर से जान बचाकर भागे, अन्यथा बढ़ी घटना घट सकती थी,इस संबंध में जानकारी देते हुए नसीम अंसारी के पत्नी गुलशन बीबी ने बताईं की हम सभी इस घर में छः फैमिली रहते थे।
परन्तु वह भी बारीश के कारण ध्वस्त हो गया। काफी ग़रीबी के कारण वे अपने से मकान बनाने में असमर्थतता जाहिर की साथ ही प्रशासन से गुहार लगाई कि बेघर हुए दस फैमिली को आसियाना हेतु आवास निर्माण कार्य कराया जाएं ताकि हम सब भी अपने परिवार के साथ सुरक्षित रह सके,इस सम्बन्ध में पंचायत के मुखिया अमित कुमार दुबे ने बताया कि आपदा प्रबंधन से मद से उसका आवास निर्माण कार्य कराया जाएगा जबकि बीडीओ सह सीओ राकेश कुमार सहाय ने कहा कि अति वृष्टि से ध्वस्त मकान के आश्रित को सरकारी प्रवधान के अनुसार उसे हर प्रकार की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
