डिहरी/तिलौथू से रिंटू सिंह की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11 ग्रुप ऑफ मीडिया:-दअरसल डालमियानगर के ड्रीम हाउस में उपस्थित पत्रकारों व समाजिक कार्यकर्ताओ द्वारा दो मिनट का मौन रखकर स्व पांडेय की आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई। तत्पश्चात उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
अपने संबोधन में पत्रकारों व समाजिक कार्यकर्ताओ ने कहा कि स्व पांडेय एक सफल पत्रकार के साथ स्वच्छ आचरण, शालीन व्यवहार, प्रेम के साथ जीने की कला इनकी जीवनी से सीखना चाहिए। संघर्ष के साथ उनकी पत्रकारिता संघर्ष को भुलाया नहीं जा सकता। तबियत खराब रहने के बाद भी समाज के लिए अपने कलम को लगातार चलाने का काम कर उन्होंने पत्रकारिता में संघर्ष की दास्तां दिखाई है। पत्रकारों को इनके जीवनी से सीखने की आवश्यकता है।
कई पत्रकारों ने कहा कि असाध्य रोग के बावजूद पत्रकारिता से जुड़ाव के साथ पत्रकारों की एकता के लिए उनके प्रयास को सदैव जाने जाएंगे। कई पत्रकारों ने आंचलिक पत्रकारिता व संघर्ष विषय पर विस्तार से चर्चा की।
पुण्यतिथि समारोह की अध्यक्षता संरक्षक सुरेंद्र तिवारी व संचालन रोहतास जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि कुमार ने किया। संबोधन करने वालों में पत्रकार कमलेश कुमार, रामजी रंजन, अरुण कुमार, रूपेश कुमार, इरफान कुरैशी, शशांक कुमार, राजेश कुमार,शशिकांत, अभिनव कला संगम उप सचिव सिमल सिंह,बालाजी, बैरिस्टर सिंह , विनय बाबा, प्रमोद महतो, दीपक शर्मा समेत अन्य शामिल थे।
