बिक्रमगंज सिटी रिपोर्टर गौतम कुमार की रिपोर्ट।
बिक्रमगंज:-बिजली बिल में सुधार करने और खराब मीटर को बदलने के लिए 14 सितंबर को हर ब्लॉक में कैंप लगेगा। साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के जीएम स्वराज अरविंद कुमार के निर्देश पर क्या आयोजन किया गया है बिजली कंपनी के हेल्पलाइन नंबर-1912 पर बिलिंग और मीटर खराब होने की लगता शिकायत मिल रही है।।
इस समस्या के निदान के लिए ब्लॉक स्तर पर कैंप लगाकर समस्या का निष्पादन करने का निर्णय लिया गया।। शिकायत विद्युत अभियंता बिक्रमगंज राजकुमार के द्वारा बताया गया कि प्रखंड बिक्रमगंज का ग्राम मैधरा में, दावत का उसरी में, दिनारा प्रखंड का मुख्यालय कैपस में, शिवपुर प्रखंड का आगरा खुर्द में एवं संजौली के अमेठी में शिविर लगेगा।।।
