ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

तेज रफ्तार से दौड़ती स्कार्पियो ने स्कूल जा रहे बच्चे को मारी ठोकर।


थाना लालगंज से R K चौधरी की रिपोर्ट।

ATHNEWS 11 GROUP बस्ती/कप्तानगंज - थाना क्षेत्र दुबौला चौकी के अंतर्गत हरदी चौराहे के पास साइकिल से स्कूल जा रहे बच्चों को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने ठोकर मार दी । स्कॉर्पियो कर की स्पीड इतनी तेज थी स्कूल के बच्चे को देख अनियंत्रित हो गई और धान के खेत में जा खुशी प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो स्कॉर्पियो के ठोकर से दोनों बच्चे घायल हो गए और जिनका इलाज चल रहा होगा खतरे से बाहर है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह लगभग 8:00 बजे एसजेपी इंटरनेशनल स्कूल दुबौला के दो बच्चे साइकिल से स्कूल जा रहे थे तभी काले रंग की तेज रफ्तार स्कॉर्पियो यूपी 32 ईपी 1432 हरदी चौराहे पर अनियंत्रित हो गई । अनियंत्रित स्कॉर्पियो साइकिल से स्कूल जा रहे बच्चे को ठोकर मारते हुए धान के खेत में घुस गई । घटना की सूचना पर दुबौला चौकी प्रभारी राकेश मिश्रा पहुंचे और वहां आसपास के लोग एकत्रित हो गए दुबौला पुलिस एवं आसपास के लोगों के सहयोग से घायल दोनों बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां घायल दोनों बच्चों का इलाज चल रहा है । घायल दोनों बच्चों की स्थिति सामान्य है । दुबौला पुलिस ने स्कार्पियो गाड़ी को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुटी हुई है । उक्त प्रकरण में दुबौला चौकी प्रभारी राकेश मिश्रा ने बताया कि एसजेपी स्कूल जा रहे घायल दोनों का इलाज चल रहा है दोनों की स्थिति सामान्य है । पीड़ित परिवार वालों के द्वारा अभी तक कोई तहरीर नही दिया गया है । स्कार्पियो गाड़ी को कब्जे में ली गई है । पीड़ित परिवार वालों के तहरीर पर अग्रिम कार्रवाई की जायेगी ।

Post a Comment

Previous Post Next Post