ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

दशहरा पर्व के मद्देनजर अन्तराज्जीय बैठक हरिहरगंज थाना में हुआ संपन्न.

 



औरंगाबाद व्यूरो चीफ़ मिथिलेश कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट। 


औरंगाबाद।  दशहरा पर्व को लेकर रविवार को हरिहरगंज थाना में शांति समिति कि बैठक हुई। बैठक में हरिहरगंज एवं बिहार के औरंगाबाद जिला के पदाधिकारी भी शामिल हुए। हरिहरगंज मेन बाजार दुर्गा मंदिर एवं हरिहरगंज शहर से सटे बिहार के कुटुंबा थानान्तर्गत के महराजगंज में दुर्गा पूजा पर्व मनाया जाता है।कुटुम्बा थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह महराजगंज को लेकर दोनों समुदाय से शान्तिपुर्ण दशहरा पर्व मनाने के लिए जोर दिया। महराजगंज एवं हरिहरगंज का मूर्ती विसर्जन भी साथ में होता है। बैठक में जुलूस को लेकर ड्रोन कैमरा से निगरानी करने का निर्णय लिया गया। पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा। हरिहरगंज दशहरा पूजा समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश शौडिक ने बताया कि शहर में चारों तरफ गंदगी फैला हुआ है। नगर पंचायत शहर का साफ़ सफाई कराने का काम करे ताकि साफ सफाई में पूजा पाठ संपन्न हो सकें।  मौके पर हरिहरगंज सीओ मनीष सिंहा, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चंदन कुमार, औरंगाबाद एसडीपीओ संजय कुमार पाण्डेय, एसडीओ संतन सिंह,कुटुम्बा थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह, वैश्य जागृति मंच के अध्यक्ष गंगा जायसवाल, अरूण मिश्रा, बल्लू बलराम, बेलौदर पंचायत के मुखिया उमेश साव, राजीव रंजन, मुन्ना विश्वकर्मा,भोला गुप्ता, अतहर अलि, इरफान शाहिद, प्रमोद रवि, संतोष प्रजापति, प्रदीप कुमार सिंह सहित सभी सदस्य उपस्थित थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post