औरंगाबाद व्यूरो चीफ़ मिथिलेश कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट।
औरंगाबाद।आज दिनांक 30/09/2024 भाकपा (माले) जिला सचिव मुनारिक राम के नेतृत्व में आम जनता की समस्याओं को लेकर सोमवार को कुटुम्बा प्रखंड मुख्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया, और केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन में शामिल पार्टी के जिला सचिव मुनारिक राम ने बताया कि 95 लाख गरीब परिवारों को दो लाख रुपए देने, भूमिहीन परिवारों को पांच डिसमिल जमीन व आवासीय जमीन पर पक्का मकान, बिजली बिल माफ करने, वृद्धा पेंशन धारियों को दो हजार रुपए की गारंटी, किसानों का सरकारी ऋण माफ करने की मांग तथा जबरन स्मार्ट मीटर लगाने एवं अतिक्रमण के नाम पर गरीबों का घर उजाड़ने के विरुद्ध प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अंचल अधिकारी के माध्यम से बिहार सरकार को आवेदन प्रेषित किया जाएगा। प्रदर्शन में जिला सचिव मुबारिक राम, कुटुंबा प्रखंड सचिव रमेश पासवान, नबीनगर प्रभारी विरेंद्र विद्रोही, देव प्रखंड सचिव सुनील यादव, महिला नेत्री रिंकू देवी, मथुरा प्रसाद, संजय राम, बैजनाथ प्रजापति, पंकज कुमार, रामराज राम, राम जी मेहता समेत सैकड़ो महिला - पुरुष कार्यकर्ता शामिल थे।