ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

जन जागृति मोर्चा की समीक्षा बैठक डेहरी स्थित बगीचा रिसोर्ट में संस्था के अध्यक्ष की अध्यक्षता में आज हुई आहूत।




डिहरी/तिलौथू से रिंटू सिंह की रिपोर्ट।


ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA:-जन जागृति मोर्चा की समीक्षा बैठक डेहरी एन एच पर स्थित बगीचा रिसोर्ट में संस्था के अध्यक्ष कुमार विनोद सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को आहूत की गई। मौके पर सभी सदस्यों ने आवाज जन जागृति मोर्चा द्वारा पूर्व में जनहित की मुद्दों  पर किए जा रहे संघर्ष को फिर नए सिरे से प्रारंभ करने की बात पर सहमति जताई।मौके पर अध्यक्ष कुमार विनोद सिंह ने कहा कि आवाज जन जागृति मोर्चा डेहरी विधानसभा में आम जनता के द्वारा सरकारी योजनाओं में हो रही परेशानी को दूर करने, उसे सुगम बनाने तथा अन्य कामों में आमजनों को आ रही कठिनाइयों को दूर करने के लिए सदैव तत्पर रहते हुए संघर्ष करेगी। मोर्चा धारदार तरीके से नए रूप में  जनहित के मुद्दों के खिलाफ आवाज उठाएगी। उन्होंने बताया कि फिलहाल स्मार्ट मीटर के लगाने से आम  बिजली उपभोक्ताओं को हो रही विभिन्न प्रकार की परेशानियों को निराकरण करने के मुद्दे पर संघर्ष किया जाएगा । इसके साथ ही डेहरी स्टेशन पर कई महत्वपूर्ण ट्रेनों की ठहराव की मांग तथा डेहरी बाजार  से अतिक्रमण को हटाने सहित कई मुद्दों पर मोर्चा के लोग संघर्ष करेंगे । उन्होंने बताया कि मोर्चा की  अगली समीक्षा 20 अक्टूबर को डेहरी एन एच पर स्थित वाणी रिसोर्ट में आयोजित की जाएगी। बैठक में मुख्य रूप से मोर्चा के अध्यक्ष कुमार विनोद सिंह, सचिव अनिल कुमार सिंह, सत्येंद्र महतो, प्रमोद सिंह, सरोज उपाध्याय, कृष्णा तिवारी, अखिलेश सिंह, कुंदन सिंह प्रो अनिल सिंह सहित कई गणमान्य सदस्य लोग शामिल थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post