ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

सेवा भाव की सीख देता है एनएसएस - अंचलाधिकारी(तिलौथू).

 


डिहरी/तिलौथू से रिंटू सिंह की रिपोर्ट।

ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA:-राधा शांता महाविद्यालय तिलौथू में एनएसएस के स्थापना दिवस के मौके पर महाविद्यालय के सभागार में मंगलवार 24 सितंबर को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तरफ से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन तिलौथू सीओ हर्ष हरी व बीडीओ अंकिता जैन तथा  प्राचार्य डॉक्टर अशोक कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।  वही मौके पर प्राचार्य  द्वारा बीडीओ अंकिता जैन एवं सीओ हर्ष हरी को श्रीमद् भागवत गीता की पुस्तक एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया।  मौके पर सीओ ने कहा की सेवा भाव की भावना को सभी छात्र-छात्राओं में एन एस एस जागती है। यह सामाजिक व  व्यावहारिक शिक्षा के साथ-साथ चरित्र के निर्माण में काफी मदद करती है ,जो आज की जरूरत है।  वही बीडीओ  अंकिता जैन ने महाविद्यालय में एन एस एस की इकाई होने के लिए प्रशंसा की एवं सभी छात्र-छात्राओं से यह लोगों को जागरूक करने वाली एक संस्था में निश्चित रूप से जुड़कर समाज के कार्यों में  हिस्सा लेने की अपील की। कार्यक्रम को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार सिंह, एवं एन एस एस पदाधिकारी प्रो डॉ संजय कुमार ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में एनएसएस इकाई की छात्र-छात्राओं द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ।अतिथियों द्वारा कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। वहीं प्राचार्य  द्वारा कार्यक्रम में शामिल सभी प्रतिभागियों को महाविद्यालय के तरफ से प्रति को ₹1000 की नगद राशि देने की भी घोषणा की गई।मौके पर महाविद्यालय के प्रो डॉ अखिलेश पांडे, प्रो महेंद्र गुप्ता, प्रो राजकिशोर सिंह, प्रो डॉ अनिल कुमार सिंह, प्रो राजेंद्र प्रसाद, प्रोफेसर सुनील सिन्हा, प्रो विनोद सिंह, प्रो अनुज कुमार सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं अन्य गणमान्य लोग शामिल थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post