ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

कुदरहा जेई के रिश्वत खोरी से विद्युत उपभोक्ता परेशान, बताया गया की जहां से ट्रान्सफर हो कर आए हैं वही से एक जासूस भी साथ लेकर आए .-सूत्र



थाना मुंडेरवा से राजकुमार तिवारी की रिपोर्ट .


ATHNEWS 11 GROUP MUNDERWA  :-कुदरहा जेई के लापारवाही से और रिश्वत खोरी से विद्युत उपभोक्ता परेशान कुदरहा पॉवर हाउस के अन्तर्गत आने वाले गांवों के लोगों ने बताया की जेई के लापारवाही से और रिश्वत खोरी से हम विद्युत उपभोक्ता हैं परेशान. बताया जा रहा हैं कि विशुन पूरा के विद्युत उपभोक्ताओ द्वारा जानकारी मिली है कि लगभग तीन महीने से लाइट नहीं आ रहा है भीषण गर्मी पड़ा रहा हैं बताया जा रहा हैं कि आंधी तूफान आने के वजह से पोल टूट गए थे जो की टूटे हुए पोल लगा दिए गए हैं लेकीन उस पर न तो उसका तार खिंचा गया है और न तो ट्रांसफॉर्मर चालू करने का कोई इरादा ही है मौखिक बार बार कहा गया जेई से न सुनवाई होने से गांव के विद्युत चक्की मशीन से लाइट लिया गया था वो भी चक्की पर लोड पड़ने के वजह से हमारी लाइट खोल दी गई थी लगभग हफ्ता दस दिन से बिजली न रहने से भीषण गर्मी के प्रकोप से विद्युत उपभोक्ता परेशान हो गए थे उसके बाद विद्युत चक्की मशीन के मालिक से मिलने के बाद दुबारा उन्होंने हमारे सभी लाइट को जोड़ दिया .



             बताया गया की कुदरहा ब्लॉक कुड़वा गांव पोस्ट लालगंज में जानकारी मिली है कि दिन सोमवार 23/09/2024 को सुबह लगभग छः बजे तार टूटने से लगभग चार पांच बकरिया बार बार बची जलने से मौखिक बार बार कहा गया कोई सुनवाई नहीं हुई तो हम ग्रामवासी मिलकर करीब में लगभग शाम को 6:30 से 7:00 बजे प्राइवेट लाइनमैन को बुला कर लाइट सही कराया गया.


विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा मिली जानकारी के अनुसार जानकारी मिली है कि भगत लाइनमैन का शटडाउन बन्द कर दिया गया है कुदरहा जेई के द्वारा विना किसी कसूर के भगत लाइनमैन का शटडाउन बन्द किया गया जो कि भगत के ऊपर निर्भर रहता हैं लालगंज कि लाइट बताया गया  कि भगत लाइनमैन 24 ड्यूटी पर तैनात रहता हैं ठण्डी बरसात गर्मी .बताया जा रहा हैं कि कुदरहा के दबंग जेई के और उसके चमचा लाइनमैन के मनमानी के चलते लाइनमैन भगत लाइनमैन शट डाउन बन्द किया गया .

         ट्रान्सफर हों कर आया है उसी के इशारा पर जेई सहाब चलते है और उसी के कहने पर भगत लाइनमैन का शटडाउन बन्द किया गया बताया जा रहा हैं कि बिरादरी पक्ष लेकर चल रहे हैं जेई सहाब, क्योंकी जेई सहाब और उनके चमचा लाइनमैन दोनो एक ही बिरादरी के है.

उपरोक्त लिखे खबर पत्रकार और शिकायतकर्ता की तरफ से प्रकाशित को दी गई है ,इसकी पुस्टि एटीएच न्यूज़ 11 नहीं करता। 


Post a Comment

Previous Post Next Post