ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

रेल पुलिस द्वारा सक्रिय अंतरजिला नशाखुरानी गिरोह का उदभेदन कर एक को किया गिरफ्तार।

 



 संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट। 


ATHNEWS 11GROUP :-दिंनाक 16/09/24 को पिडित मो० शाने आलम उम्र 55 वर्ष पिता स्व० शहाबुद्वीन असारी पता तकिया पर थाना बुंदेल खंड जिला नवादा द्वारा समर्पित फर्द बयान के अनुसार दिंनाक 14/09/24 को वह रात्री सुबह समय 02.15 बजे गाडी सं0 12322 से गया स्टेशन आये थे और इन्हे नवादा जाना था लेकिन नवादा जाने के लिए उस समय कोई ट्रेन नही रहने के कारण यह स्टेशन के बाहर बने टेन्ट हाउस में आराम करने लगा। समय करीब 03.15 बजे एक अज्ञात व्यक्ति इनके पास आया और गप शप करने लगा। गप शप के दौरान परिचय बनाते हुए एक लस्सी खरीदकर पीने को दिया तत्पश्चात लस्सी को पीने पर परिवादी बेहोश हो गया था। होश आने पर अपने आप को मगध मेडिकल अस्पताल गया में पाया।

दिनाक 16/09/24 को परिवादी अपने होशो हवास में अपना फर्द बयान जीआरपी गया को दर्ज कराया जिसमें परिवादी द्वारा उक्त बातो को बताया गया। तत्पश्चात जीआरपी गया पर काड स० 236/24 दिनाक 16/09/24 अन्तर्गत धारा 303 (02), 123 भारतीय न्याय संहिता विरूद्ध अज्ञात दर्ज किया गया। तत्पश्चात जीआरपी गया के द्वारा दिये गये सूचना के आधार पर आरपीएफ एवं जीआरपी गया का एक सयुक्त टीम को गठित कर सर्वप्रथम दिये गये फर्द बयान के सत्यापन के कम में सीसीटीवी के फुटेज के गहन अवलोकनोपरांत घटना सत्य पाया गया और कथित अज्ञात व्यक्ति के फोटोग्राफ के आधार पर दिनाक 17/09/24 को गया स्टेशन कार पार्किंग से एक व्यक्ति दिनानाथ साव उम्र 65 वर्ष पिता स्व० रघुनाथ साव पता सबलपुर थाना सोनपुर जिला सारण को फोटो से मिलान करते हुए पकडा गया जिसकी तलाशी लिया गया तो परिवादी का बैग, आधार कार्ड, पैन कार्ड, टाइटन घडी, 60 गोली कागज में लपेटा हुआ और चुनौटी के अन्दर रखा पाउडर जैसा नशीला पदार्थ बरामद हुआ। तत्पश्चात मौके की कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया तथा माननीय रेलवे कोर्ट गया में प्रस्तुति पश्चात न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। प्रारंभिक पूछताछ के कम में उसके द्वारा बताया गया कि इसके पूर्व भी तीन बार इस प्रकार के अन्य जगहों पर काम करने के कारण न्यायिक हिरासत में भेजा जा चूका है। पुलिस के द्वारा अनुसंधान जारी है। 24 घंटे के अन्दर संयुक्त टीम के द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर यात्री हित में एक सफल प्रयास किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post