ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

विधायक के प्रयास से हटाया गया छत के ऊपर दौड़ती नंगी तार -लोगो में हर्ष। ....



थाना लालगंज से RK चौधरी की रिपोर्ट। 


ATHNEWS 11 GROUP LALGANJ  : - कुदरहा विकास क्षेत्र के भेड़वा गांव में हाईं वोल्टेज तार की चपेट में आने के कारण एक युवक झुलस गया था जिसका इलाज के दौरान मौत हो गई इस मामले को संज्ञान में लेकर महादेवा विधानसभा 311 के सुभासपा के विधायक दूधराम व विधायक प्रतिनिधि सुशील दूबे ने के प्रयास से छत के ऊपर से गुजर रहा नंगा तार हटा दिया गया। 


कुछ दिन पहले विधायक ने अपने लेटर पैड पर लिखकर गांव की समस्या से बिजली विभाग को अवगत कराया अपने पत्र में लिखा कि कुदरहा ब्लाक के भेेड़वा गांव के अंदर बिजली के खंभे पर ग्यारह हजार वोल्टेज का नंगा तार लगा है की आए दिन वही से बड़ी दुर्घटना होती है। 27/08/2024 को लाइट की चपेट मै आने से तीन भैंस झुलस गई जिस कारण उनकी मौत हो गई तथा गांव के रघुनाथ नाम के व्यक्ति किसी काम से छत पर गए थे जो बिजली के चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गए और 02/09/2024 को एम्स हास्पिटल दिल्ली में इलाज के दौरान मौत हो गई गांव के बाहर प्रयाप्त जगह है। मगर गांव के अंदर ट्रांसफार्मर लगा है। जिसे बाहर लगाना जनहित में अति आवश्यक है। अभी कुछ दिन पहले शार्ट सर्किट से आग लग जाने के कारण पूरा घर जल गया था तथा दो भैंस भी झुलसकर मार गई थी तार पुराना व जर्जर है। जिससे आए दिन घटनाएं होती रहती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post