ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

शासनादेश के खिलाफ तैनात सचिव सुधीर सिंह ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार की घटना को लगातार दे रहे है अंजाम- जिम्मेदार मौन .....सूत्र।





थाना लालगंज से RK चौधरी की रिपोर्ट। 


गौर / बस्ती- शासनादेश के खिलाफ तैनात बहुचर्चित सचिव सुधीर सिंह विकासखण्ड गौर में मलाई काट रहे है । सचिव सुधीर सिंह की लम्बी तैनाती विकासखण्ड गौर के ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार का कारण बनती जा रही है और सचिव सुधीर सिंह जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत से ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार करने में सफल हो रहे हैं ।

            सूत्रों की माने तो विकासखण्ड गौर में तैनात सचिव सुधीर सिंह की तैनाती दिनांक -10-10-2018 को हुई थी । तैनाती से लेकर आज तक विकासखण्ड गौर में सचिव सुधीर सिंह जमे हुए हैं जिसका मुख्य कारण जिम्मेदार अधिकारियों की मनमानी है । समस्त विभाग के अधिकारियों / कर्मचारियों के स्थानांतरण के लिए स्थानांतरण नीति बनाई गई है ।

     सरकारी शासनादेश / स्थानांतरण नीति के अनुसार किसी भी विभाग का कोई अधिकारी / कर्मचारी लगातार 03 वर्षों तक एक ही स्थान पर / कार्यालय में तैनात रह सकता है । 03 वर्षों से अधिक समय होने पर स्थानांतरण नीति के अनुसार सभी विभागों के अधिकारियों / कर्मचारियों का स्थानांतरण किया जाता है । उच्च अधिकारियों के आंख में धूल झोंककर सचिव सुधीर सिंह की तैनाती की गई है जिसको लेकर पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है । सचिव सुधीर सिंह का लगातार 06 वर्षों तक गौर ब्लाक में जमा रहना जिला प्रशासन को संदेह के घेरे खड़ा करता है । इससे स्पष्ट कि जिम्मदार अधिकारियों की मिलीभगत से पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार बढ़ रहा है । जिम्मेदार अधिकारियों के लापरवाही / मनमाही कार्यों से योगी सरकार के जीरो टारलेंस की नीति पर पानी फिर रहा है । इस सम्बंध में फोन के माध्यम से जिला विकास अधिकारी से  जानकारी लेना चाहा तो जिला विकास अधिकारी का फोन कवरेज क्षेत्र में बाहर निकला ।

Post a Comment

Previous Post Next Post