थाना लालगंज से रामजीत चौधरी की रिपोर्ट.
ATH NEWS 11 GROUP LALGANJ :-लालगंज थाना क्षेत्र के जिभियांव गांव में मंगलवार देर शाम राम जानकी मार्ग पर बुधवार सुबह एक अनियंत्रित कार ने तीन लोगों को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। एक घायल को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
यह घटना बुधवार सुबह लगभग साढ़े आठ बजे हुई। कुदरहा की तरफ से आ रही कार ने पहले साइकिल से मदरसे जा रहे मोहम्मद इसराइल (10) और तहसीन आलम (10) को पीछे से टक्कर मारी। इसके बाद, उसी अनियंत्रित कार ने सामने से साइकिल पर आ रहे जिभियांव निवासी आजाद अहमद को भी सीधी टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।
ग्रामीणों ने तत्काल एंबुलेंस की सहायता से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद, मोहम्मद इसराइल और आजाद अहमद की चोटों की गंभीरता को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं, तहसीन आलम को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
मोहम्मद इसराइल उजियानपुर, लालगंज थाना क्षेत्र का निवासी है, जबकि तहसीन आलम धनघटा थाना क्षेत्र के आगापुर उर्फ गुलरिहा का रहने वाला है। दोनों जिभियांव स्थित मदरसे में कक्षा 3 के छात्र हैं। तहसीन आलम अपनी पढ़ाई के लिए कुदरहा में अपने ननिहाल में रहता है।

