ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

ब्रजेश मिश्र बने संयुक्त सचिव वही पंडित रौशन मिश्र को मिली कार्यालय प्रभारी की जिम्मेवारी।




मिथिलेश कुमार पाण्डेय व्यूरो चीफ औरंगाबाद।


औरंगाबाद। आज दिनांक 08/10/2025 संज्ञा समिति जिला इकाई औरंगाबाद की एक अति आवश्यक बैठक दानी बीघा स्थित अंकेक्षक भारती भूषण जी के कार्यालय में जिलाध्यक्ष अशोक पांडेय के अध्यक्षता में हुई जबकि संचालन उपाध्यक्ष उज्जवल रंजन ने किया।


बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा हुई। ’संज्ञा समिति चले गांव की ओर’ के तर्ज पर ज्यादा से ज्यादा परिवार को संज्ञा समिति में जोड़ने का लक्ष्य रखा गया। ग्राम स्तर पर चिकित्सा शिविर लगाने का निर्णय लिया गया। 

सभी प्रखंडो में संगठन विस्तार के लिए प्रभारी नियुक्त किए गए।समिति के सभी पदाधिकारी ने संज्ञा समिति के विकास के लिए और शाकद्वीपीय परिवार को ज्यादा से ज्यादा जोड़ना, आर्थिक मजबूती सहित अन्य बिंदुओं पर सभी लोगों ने अपना बहुमूल्य सुझाव दिया। उसके उपरांत ब्रजेश मिश्रा  (दुधार) को जिला इकाई औरंगाबाद के संयुक्त सचिव और पंडित रोशन मिश्रा  (करहरी) को कार्यालय प्रभारी के रूप में चयन किया गया। 

सभी सदस्यों ने ध्वनि मत से समर्थन किया साथ ही सभी लोगों ने उन्हें बधाई और शुभकामना भी दिया। जिला सचिव विनय मिश्र ’मामूली बुद्धि’ ने राजधानी दिल्ली से (परिवारिक कारण से बाहर) फोन द्वारा नवचयनित सभी लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं दिया।


बैठक में मुख्य सचेतक प्रमेंद्र मिश्र , केंद्रीय सह सचिव आशुतोष पाठक , जिलाध्यक्ष अशोक पांडेय , उपाध्यक्ष उज्जवल रंजन , दुर्गेश भारद्वाज , संयोजक अजीत मिश्रा , उपसंयोजक हरी पाठक , कोषाध्यक्ष संतोष मिश्र , अंकेक्षक भारती भूषण , मनोज मिश्रा , आचार्य विशाल मिश्रा सहित अन्य शामिल हुए।

Post a Comment

Previous Post Next Post