ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

बच्चों के शव की उड़ी अफवाह,निगम के सफाईकर्मी तालाब में उतरे तो मिला ढेर सारा मेडिकल वेस्ट।

 



सासाराम :-मोहनशाह के तालाब में छह बच्चे के शव की अफवाह से पूरा शहर सन्न रह गया. इसकी सूचना नगर थाने को मिली, तो वह मौके पर पहुंचा, तो पाया की तालाब से बहुत तेज दुर्गंध आ रही है. इसपर नगर निगम को सूचना दी गयी. निगम के सफाईकर्मी को जब तालाब में उतारा गया, तो वहां बहुत सारे मेडिकल वेस्ट और मछली का अवशेष मिला. तब जाकर पुलिस ने थोड़ी चैन की सांस ली. हालांकि अब भी तालाब से दुर्गंध तेज आ रही है. आसपास के लोगों ने बताया कि इस तालाब में लगातार मेडिकल वेस्ट डाला जा रहा है, जिससे यह दुर्गंध फैल रही है. इतनी तेज दुर्गंध की आशंका पर हमलोगों ने थाने को सूचना दिया था.

Post a Comment

Previous Post Next Post