ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

भारी बारिश से जनजीवन हुई अस्त-व्यस्त कई लोगों का हुआ घर क्षतिग्रस्त।

गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।



एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा  जिले के कांडी प्रखण्ड क्षेत्र में रविवार को सुबह 6 बजे से हो रही बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। नदी नाले उमड़ पड़ी। कच्चे घर ढह गये। पंडी नदी व चोरांटी नदी उफान पर है। सतबहिनी झरना तीर्थ स्थित पंडी नदी में बाढ़ आ गयी। बाढ़ का पानी सेतु मार्ग के ऊपर से बह रहा है। भगवती मंदिर सहित माँ काली व माँ लक्ष्मी के गर्भ गृह में भी पानी भर गया है। भगवती मंदिर में 6 फीट तक पानी भरा हुआ है। पुजारी प्रवीण पाण्डेय व आदित्य पाठक ने बताया कि आज सुबह में पूजा आरती के समय मंदिर के अंदर कुछ कम पानी था, लेकिन 11 बजे के बाद मंदिर के अंदर पूरा पानी भर गया। साथ ही सेतु मार्ग पर भी बाढ़ का पानी आ गया है।संध्या आरती पूजा के समय व्यवधान होगा। सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल पर बाढ़ देखने वालों की भीड़ देखी गयी। बड़ी संख्या में महिला पुरुष व बच्चे सतबहिनी बाढ़ देखने पहुंचे थे।उत्क्रमित प्रावि तेलियानिजामत स्कूल के सभी वर्ग कक्ष में बारिश का पानी भर गया। पंडी नदी के बाढ़ का पानी हेंठार क्षेत्र के अलावे कोयल किनारे बसे गांव की खेत भी बारिश के पानी से डूबा हुआ है। खेतों में लगे फसल में बारिश का पानी भर गया है।उधर खरौंधा पंचायत के जयनगरा गांव निवासी राकेश ठाकुर का कच्चा मिट्टी का घर वर्षा की पानी से ध्वस्त हो गया।बाल-बाल घर के लोग बच गए।अधौरा गांव निवासी मुनेश्वर ठाकुर का मिट्टी का चाहरदीवारी ध्वस्त हो गया है। कोयल नदी का भी जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है।दोपहर बाद बारिश बन्द होने से लोगों ने राहत की सांस ली है।

Post a Comment

Previous Post Next Post