गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न भागों में ईद मिलाद-उन-नबी के अवसर पर इस्लामिया धर्म स्वावलंबियों के द्वारा पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के 1446 जन्म दिन के उपलक्ष्य में इस्लामियां कमिटी के लोगों द्वारा कांडी जमुआ कुरकुटा के अलावें कई जगहों पर जुलूस निकाल कर मोहम्मद साहब को याद किया गया ।वही झारखंड विकास पार्टी के नेता रजनीश रंजन उर्फ विकास दूबे ने जमुआं कांडी पतीला समेत अन्य जगहों पर जुलूस में सामिल हो कर ईद मिलाद-उन-नबी के अवसर पर सभी मुस्लिम भाइयों से मुलाकात की और दिल से मुबारकबाद दिया । वहीं कहा यह पर्व भाईचारे और एकता का मिसाल है।
Tags
कांडी