ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

लूना व टेम्पू की ज़ोरदार टक्कर में दो घायल ।

 गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।





एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र के कांडी -मझिआंव मुख्य सड़क में चोरांटी पहाड़ के पास एक लूना नम्बर JH14 J 1496 व टेम्पू नम्बर 8840  के आमने सामने की टक्कर में दो लोग घायल हो गए।जिसमें लूना चालक  युवक गंभीर रूप से घायल है।घटना सोमवार दोपहर की है।पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल मझिआंव भेज दिया गया।घायल युवक सतीश कुमार पासवान उम्र 20 वर्ष अपने घर मझिआंव थाना के कुन्दरहे से अपनी लूना टीवीएस से कांडी आ रहा था।कांडी की ओर से टेम्पू लमारी की ओर तेज गति से जा रहा था कि चोरांटी पहाड़ के सामने आमने सामने टक्कर हो गई।जिसमें लूना सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।


जबकि टेम्पू पर सवार एक महिला फुलवा कुंवर राजा घटहुआँ निवासी को भी पैर में चोट लगी है।टेम्पू चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।प्रत्यक्ष दर्षियों ने बताया कि टेम्पू पर लगभग एक दर्जन लोग बैठे थे।जो दुर्घटना के बाद सभी आपने अपने गंतब्य की ओर चले गए।उसमें से भी कुछ लोगों को चोट लगने की सूचना है।घटना की सूचना पाकर कांडी थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम घटना स्थल पर पहुंचकर घायल युवक को इलाज के लिए एम्बुलेंस नही मिलने पर टेम्पू से मझिआंव भेजे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post