ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

चोरी करने आया युवक अपनी मोटर साइकिल छोड़ हुआ फरार-जाने क्यों?


संजय कुमार चौरसिया ब्यूरो रिपोर्ट बस्ती।


बहादुरपुर। कलवारी थाना क्षेत्र के अगौना धोबहट मार्ग पर दहलवा चौराहे के पास गोविन्दापुर गांव में एक घर से बाइक से आये चोरो ने मोबाइल चुरा लिया जब तक भागते घर के लोग जग गये गुहार मचाने लगे। बाइक चालू न होने पर छोड़कर फरार हो गये। पुलिस को दिये गये तहरीर में भोलेराम निवासी गोविंदापुर थाना कलवारी ने लिखा है रात में मोबाइल बरामदे में चार्ज पर लगा कर सो गये थे। रात में लगभग दो बजे एक बाइक से आये चोर घर से सामने बाइक संख्या यूपी 45 एएल 4348 खड़ी कर मोबाइल निकालकर इधर उधर देख रहे तब तक वह जग गया। उसके जागते ही चोर पकड़े जाने के डर से बाइक चालू करने लगे न चालू होने पर उसे छोड़ फरार हो गये। भागने वालों की संख्या तीन थी।

कलवारी थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरिंया पुलिस के गस्त पर सवाल खड़ा कर रहे है पिछले लगभग एक माह से सात आठ स्थानो पर चोरिंया हो चुकी। पुलिस चोरी की घटनाओं  अनावरण में अब तक सफल नहीं हो पायी है। इस संबन्ध में थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने बताया कि मोबाइल चोरी बाइक छोड़ जाने की घटना का जांच किया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post