औरंगाबाद व्यूरो चीफ़ मिथिलेश कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट।
औरंगाबाद:;आज दिनांक 23/09/2024 भारतीय जनता पार्टी के द्वारा कुटुंबा विधानसभा में सेवा पखवाड़ा का आगाज किया। इस दौरान अंबा के पंचायत भवन में शिविर लगाकर आम जनता के स्वास्थ्य की जांच किया गया और आयुष्मान पखवाड़ा के तहत राशन कार्ड धारकों को आयुष्मान कार्ड बनाये गये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधान पार्षद राजन कुमार सिंह ने कार्यक्रम का उद्घाटन किये। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन के अवसर पर जनकल्याणकारी सोंच के साथ सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री का यही सेवाभाव दर्शाता है कि वह राजनेता की तरह नहीं प्रधान सेवक की तरह जनता के लिए समर्पित रहते है। उन्होंने बताया कि कुटुंबा विधानसभा में 23 सितंबर से 25 सितंबर तक सेवा पखवाड़ा का आयोजन किये जाएगें । इस दौरान 70 वर्ष से अधिक उम्र के उन व्यक्तियों को भी आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा, जिनके राशन कार्ड नहीं है। सोमवार को तकनीकी समस्या के कारण 70 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को आयुष्मान कार्ड नहीं बनाया जा सका। इस मौके पर कार्यक्रम प्रभारी प्रवीण कुमार, रेफरल अस्पताल कुटुंबा के प्रभारी डा. आकांक्षा सिंह, मैनेजर दीपक सिंह, एएनएम रीना कुमारी, निभा कुमारी, रेणु कुमारी, आशा कुमारी, विभा कुमारी, प्राणपति कुमारी, आशा कुमारी, सुमन सिंह, भाजपा कार्यकर्ता प्रेम चंद्रवंशी, जय प्रकाश सिंह, अमित मालाकार, कंचन गुप्ता, मोहम्मद खुर्शीद आदि लोग उपस्थित थे।
