सासाराम :-भाजपा एमएलसी निवेदिता सिंह ने सदर अस्पताल सासाराम में आयुष्मान कार्ड का विशेष अभियान शुरुआत की।भाजपा के एमएलसी निवेदिता सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री सबका साथ सबका विकास का ख्याल रखते हैं।इसलिए अब आयुष्मान कार्ड वैसे लोगों का भी बनेगा जिन पुरुष की आयु 70 बर्ष तथा जिन महिला की उम्र 60 वर्ष हो गई है।साथ उन्होंने ये भी बताया कि राशन कार्ड नहीं होने पर भी आयुष्मान कार्ड के लिए वैसे छुटे लोगों का रजिस्ट्रेशन विशेष अभियान के तहत किया जाएगा ।इसको लेकर 23 से 25 सितंबर तक विशेष अभियान के तहत कार्ड निर्माण कार्य शुरू किया गया।सदर अस्पताल सासाराम में आज इस अभियान का शुरूआत किया गया।जहां अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर अशोक कुमार , भाजपा प्रवक्ता इंजीनियर पुलकित सिंह प्रभाकर तिवारी सहित आदि आयुष्मान से जुड़े अन्य कर्मी भी मौजूद रहे।
भाजपा एमएलसी निवेदिता सिंह ने सदर अस्पताल सासाराम में आयुष्मान कार्ड की विशेष अभियान का किया शुरुआत ।
byDR AMIT KUMAR SRIVASTAVA/EDITOR-IN-CHIEF.
-
0