डिहरी/तिलौथू से रिंटू सिंह की रिपोर्ट....
ATHNEWS11:- प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिन सेवा पखवाड़ा अंतर्गत आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन आज दिनांक 23.9.24 को अकोढी गोला में नारायण मेडिकल कॉलेज के रूरल स्वास्थ्य केंद्र पर हुआ जिसमे काफी संख्या में आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत 70 साल और ऊपर के पुरुष तथा 60 साल और उपर की महिलाओं का आयुष्मान कार्ड बनाने का रजिस्ट्रेशन हुआ और उनकी स्वास्थ जांच कर मुफ्त की दवा प्रदान की गई।
स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का उद्घाटन प्रदेश महामंत्री शिवेश राम जी, पूर्व विधायक सतनारायण यादव,जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने किया। स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम की अध्यक्षता चिकित्सा प्रकोष्ठ जिला संयोजक डा महेंद्र सिंह ने और संचालन जिला उपाध्यक्ष सह कार्यक्रम प्रभारी विवेक सिंह ने और धन्यवाद ज्ञापन जिला संयोजक पंचायती राज प्रकोष्ठ रोहित राज ने किया। शिविर में जिला महामंत्री विजय सिंह,प्यारेलाल ओझा,सुधीर सिंह,व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक राजू गुप्ता,जिला प्रवक्ता प्रकाश गोस्वामी, नवीन नटराज, मंडल अध्यक्ष शशिभूषण रॉय,बिट्टू सोनी,आशुतोष सिंह,अमित सोनी,सोनू सिंह,राजू गुप्ता,श्रीकांत चौबे,बिपिन बिहारी गुप्ता,नरेंद्र सिंह,धर्मेंद्र कुशवाहा,अशोक सिंह सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि शिवेश राम और पूर्व विधायक ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जी 140 करोड़ जनता की चिंता करते है और अब उन्होंने 70 साल और उपर के सभी वर्गों के बुजुर्गो की चिंता करते हुए उनके लिए भी 5 लाख रुपए के आयुष्मान कार्ड बनाने रजिस्ट्रेशन आज से शिविर में शुरुआत हो गई जिसको लेकर पंचायत और गांव में जागरूकता अभियान चलाकर जानकारी दी जाएगी ।ऐसे प्रधानमंत्री मोदी जी को हम सभी उनके जन्मदिन सेवा भाव में मनाकर उनके दीर्घायु होने की कामना करते है।