ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

सिद्धार्थनगर में दो किशोरियों की नाले में डूबकर हुई मौत -पढ़े खबर विस्तार से .

 



थाना लालगंज से  RK चौधरी की रिपोर्ट .


ATHNEWS 11 GROUP LALGANJ  :- सिद्धार्थनगर जिले के इटवा थाना क्षेत्र के रमवापुर गांव के दक्षिण पूरब स्थित परासी नाले में शनिवार को तीन किशोरियां डूब गईं। इनमें से दो की मौत हो गई, जबकि एक को ग्रामीणों ने बचा लिया। दो मौतों से गांव में मातम छा गया।

रमवापुर गांव निवासी साबिरा (16) पुत्री मोहम्मद इब्राहिम, रेशमा (16) पुत्री सनाउल्लाह और साहिदा खातून (17) पुत्री कमरुद्दीन शनिवार को गांव के दक्षिण पूरब स्थित परासी नाले पर झाड़ू बनाने के लिए खरपतवार काटने गई हुई थीं। बताया जा रहा है कि इस दौरान पैर फिसलने से तीन किशोरियां परासी नाले के गहरे पानी में जाकर डूबने लगीं। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण जब तक मौके पर पहुंचकर उन्हें बचाने की कोशिश करते, दम घुटने से साबिरा और रेशमा की मौत हो चुकी थी। साहिदा खातून को ग्रामीणों ने बचा लिया।

पुलिस ने किशोरियों के शवों का पंचनामा करने के बाद परिवारीजनों को सौंप दिया। थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश यादव के मुताबिक परिजनों ने शवों का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post