ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ श्री गणेश महायज्ञ-पढ़े खबर विस्तार से।


सासाराम:-शहर के जानी बाजार गुरुद्वारा रोड स्थित श्री प्राचीन महावीर जी मंदिर परिसर में श्री गणेश महायज्ञ कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हो गया. शोभा यात्रा मंदिर परिसर से प्रारंभ हुआ. बस्ती मोड़, रौजा रोड, पोस्ट ऑफिस चौके होते हुए गौरक्षणी के रास्ते लालगंज नहर पहुंचा. जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जल भरी हुई. उसके बाद सर पर कलश लिये महिला श्रद्धालु पुन: गौरक्षणी होते हुए पोस्ट ऑफिस चौक, शेरगंज , नवरतन बाजार होते हुए मंदिर परिसर पहुंचा. इस अवसर गणपति बप्पा मोरिया की जयकारा करते हुए गाजे-बाजे के साथ भक्ति गीत पर श्रद्धालु झूमते नजर आए. यज्ञ स्थल पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना की गई. इस संबंध में अध्यक्ष केदार सोनी ने बताया कि सात सितंबर को को कलश स्थापना,ध्वजारोहण गणेश पाठ प्रारंभ, उसके बाद प्रवचन कर्ता के द्वारा प्रवचन प्रारंभ. प्रवचन वाराणसी के कथावाचक रामाशास्त्री जी व बिरेन्द्र पाठक, सासाराम के गीता घाट आश्रम  के अर्जुनानंद जी महाराज व रामानुज दास जी के द्वारा होगा. आगामी 16 सितंबर को हवन पूर्णाहुति  व 18 सितंबर को बाल, गौ व ब्रह्मभोज व भंडारा का आयोजन होगा. कार्यक्रम के दौरान पूरे दिन भजय का कार्यक्रम चलता रहेगा.  इस आयोजन में  यज्ञ समिति के मंत्री विद्यासागर तिवारी उर्फ बबलू तिवारी, कोषाध्यक्ष राजेश कायस्कार, उमेश गुप्ता, संतय गुप्ता, संजय चौरसियां, मनोहर चौरसिया, बिरेन्द्र चौरसिया, यजमान मुन्ना गुप्ता, मोहित कुमार, सोनू कुमार, सरदार छोटू सिंह, श्याम चौरसिया, जवाहर कायस्कार , नीलम देवी सक्रिय भूमिका निभा रहे है.

Post a Comment

Previous Post Next Post