ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

मथुरा में बदमाशों का तांडव, SSP आवास के बाहर कांस्टेबल को मारी गोली.



 ATH NEWS 11 :-उत्तर प्रदेश के मथुरा में सैन्य क्षेत्र स्थित टैंक चौराहे के पास शनिवार की रात चार बदमाशों ने एक कांस्टेबल की गोली मार दी. इस घटना में गंभीर रूप से घायल कांस्टेबल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वारदात में घायल सिपाही की पोस्टिंग बदायूं जिले में है और इन दिनों छुट्टी पर घर आया हुआ था. घटना स्थल के पास ही एसएसपी और डीएम का ऑफिस भी है. इसलिए घटना की खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. खुद एसएसपी और एसपी सिटी ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल की है.एसएसपी ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए मौके पर ही पुलिस की सात अलग अलग टीमों का गठन कर दिया. इन टीमों ने आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश तेज कर दी है. पुलिस ने बताया कि यह वारदात सदर बाजार थाना क्षेत्र में शनिवार की देर रात करीब सवा 12 बजे की है. यहां टैंक चौराहे के पास रोशन विहार कॉलोनी लक्ष्मी नगर थाना जमुना पार के रहने वाले कांस्टेबल अजीत पुत्र कमल सिंह चार युवकों के साथ झगड़ा हुआ था. यह सभी आपस में पूर्व परिचित हैं.

महिला इंस्पेक्टर ने पहुंचाया अस्पताल-

इसी झगड़े के दौरान अनिल चौधरी नामक युवक ने अपने अंटी में छिपाकर रखा तमंचा निकाला और कांस्टेबल अजीत के ऊपर फायर कर दिया. गोली अजीत की गर्दन में लगी और वह जमीन पर गिर कर तड़पने लगा. संयोग से घटना स्थल महिला थाना प्रभारी रंजना सचान गश्त करते हुए पहुंच गई और उन्होंने घायल कांस्टेबल और उसके साथी सौरभ पुत्र वासुदेव व अनूप पुत्र चंद्रपाल को अस्पताल पहुंचाया. वहीं पुलिस की गाड़ी देखकर बदमाश वहां से फरार हो गए.यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद कांस्टेबल को बड़े अस्पताल के लिए रैफर कर दिया है. पुलिस की पूछताछ में कांस्टेबल के साथी अनूप ने बताया कि चार आरोपियों में से तीन को वह पहचानता है. यह तीनों टेंपो चालक है, वहीं चौथा आरोपी किसी सरकारी नौकरी में है. एसएसपी ने बताया कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए 7 टीमों का गठन किया गया है. इन सभी टीमों की मॉनिटरिंग खुद एसपी सिटी कर रहे हैं. इसके अलावा इलेक्ट्रानिक सर्विलांस की मदद से भी आरोपियों को ट्रैस करने की कोशिश की जा रही है.

Post a Comment

Previous Post Next Post