ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

बीते दिनों गृह रक्षक को गोली मार जख्मी करने वाले युवक को पुलिस ने दबोचा - रोहतास एसपी.

डॉ प्रमोद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट। ....



 सासाराम :-सासाराम मुफस्सिल थाना अंतर्गत समरडीहा गांव के पास पिछले दिन गृह रक्षक रामाशंकर राय की गोली मारकर जख्मी करने के मामले में शामिल एक विधि विरुद्ध बालक को पुलिस ने कब्जे में लिया है।घटना में उपयुक्त मोटरसाइकिल को पुलिस ने जब्त किया है।जबकि घटना में शामिल एक अन्य बदमाश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस का छापामारी जारी है।रोहतास एसपी रौशन कुमार ने बताया कि बीते 1 अक्टूबर को गृह रक्षक रामाशंकर राय ने डिप्टी कर घर लौट रहे थे।इसी दौरान बाइक पर सवार दो लोगों ने सासाराम मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के समरडीहा के पास गोली चला दी थी।


जिससे करगहर क्षेत्र के लड़ुई के रहने वाले गृहरक्षक रामाशंकर राय घायल हो गए।फिलहाल उनका इलाज भी जारी है।रोहतास एसपी रौशन कुमार ने मामले में सासाराम एसडीपीओ 2  कुमार वैभव के नेतृत्व में एक टीम गठित किया ।जहां घटना में शामिल एक विधी विरुद्ध बालक को बाइक के साथ कब्जे में लिया गया।विधि विरुद्ध बालक अगरेर थाना क्षेत्र के निमियां के रहने वाला बताया गया है।पूर्व में भी गोली चलाने कि मामला दर्ज है। फिलहाल एक अन्य गिरफ्तारी के लिए पुलिस का छापामारी जारी है।बता दूं की ड्यूटी कर घर लौटने के दौरान गृह रक्षक को समरडीहा गांव के पास बीते एक अक्टूबर को गोली मारकर जख्मी किया गया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post