गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत बलियारी पंचायत की मुखिया चंदा देवी के प्रतिनिधि ललन मेहता पर आवास के दो लाभुकों ने आरोप लगाया था। इस संबंध में मुखिया प्रतिनिधि ललन मेहता ने पंचायत सचिवालय के सभागार में सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया। जहां उन्होंने लाभुकों द्वारा लगाए गए आरोप को बेबुनियाद व निराधार बताया। उन्होंने बताया कि प्रमुख सत्येंद्र कुमार पांडेय उर्फ पिंकू पांडेय की बहकावे में आकर प्रमुख के चैंबर में पहुंचकर उक्त दोनों लाभुकों ने मुझ पर गलत आरोप लगाया है।लाभुक लालो देवी पति हरिनंदन मेहता के द्वारा मुझपर आवास में जियो टैग के नाम पर 10 हजार रुपया देने का झूठा आरोप लगाया गया है। लालो देवी अयोग्य है, जिसके पास पहले से ही पक्का का मकान है, पहली किस्त की राशि भी मिल गई है।
अभी तक उसके द्वारा आवास का निर्माण कार्य नहीं किया गया। उससे मेरे द्वारा जिओ टैग के नाम पर पैसा लेने की कोई बात नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि प्रमुख ने उसे बहकाया है। उससे अपने चैंबर में खुद से आवेदन लिखवाया गया और मीडिया के सामने गलत बयानबाजी करवाया गया। उसके द्वारा लगाया गया आरोप बिल्कुल गलत है। वह किसी भी सरकारी आवास के लिए योग्य लाभुक नहीं है। जबकि सोना देवी पती हरिनंदन राम के द्वारा भी लगाया गया आरोप बेबुनियाद है। पहले से सोना देवी को आवास का लाभ नहीं दिया गया। फिलहाल ग्रामसभा में उसका आवास सूची में नाम दर्ज हुआ है। मुखिया प्रतिनिधि ने कहा कि जब किसी भी आवास में मुखिया की कोई भूमिका है ही नहीं तो मुखिया या मुखिया प्रतिनिधि द्वारा जियो टैग क्यों किया जाएगा।
प्रमुख मुझे बदनाम करने व अपने पद का गलत इश्तेमाल करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी लाभुक से पैसे देने का कोई ठोस प्रमाण हो तो पेश करें। यदि मैं गलत हूँ तो मुझ पर वरीय पदाधिकारियों द्वारा जांच कर कार्यवाई करें। इस प्रकार झूठा आरोप लगवाना व लगाना गलत बात है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वार्ड सदस्य विकास दुबे, पिंकू दुबे, गुड्डू दुबे,राजन दुबे,सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।
