ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

जब जिलाधिकारी से मिलकर कमलेश की आँखों में छलकी ख़ुशी-पर क्यों ?पढ़े खबर विस्तार से .

 



हरदोई:- 07 अक्टूबर 2024ः-कलेक्ट्रेट कक्ष के जन सुनवाई कक्ष में आज हरपालपुर निवासी दिव्यांग कमलेश कुमार पाठक को सरकारी योजनाओं का बहुत बड़ा सम्बल मिला जो आँखों से देख नहीं सकते और लकड़ी के सहारे चलते हैं। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह से कलेक्ट्रेट में हुई उनकी मुलाक़ात उनके जीवन में एक नया बदलाव साबित हुई। कमलेश ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि उनके पास कोई घर नहीं है। बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन पर सोते हैं तथा मांग कर खाते हैं। जिलाधिकारी ने तत्काल उप जिलाधिकारी सवायजपुर व खण्ड विकास अधिकारी हरपालपुर से वर्चुअल माध्यम से बात की। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिए कि मामले की जाँच की जाये तथा यदि कमलेश के पास कोई भूमि नहीं है तो उसे आवास पट्टा व कृषि पट्टा देने की कार्रवाई की जाये।


पात्रतानुसार प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना से उनको लाभान्वित कराया जाये। उनको राशन कार्ड दिलवाया जाये। दिव्यांग कमलेश ने बताया कि उनको दिव्यांग पेंशन प्राप्त हो रही है। उन्होंने अपना दिव्यांग कार्ड दिखाया। जिलाधिकारी से मिलकर कमलेश इतना भावुक हो गए कि उनकी आँखों से ख़ुशी के आँसू निकल आये।

अमित श्रीवास्तव जिला ब्यूरो हरदोई उत्तर प्रदेश .

Post a Comment

Previous Post Next Post