गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के प्रखंड कांडी मेन रोड में दिनांक 06/10/2024 दिन रविवार को केयर अल्ट्रासाउंड सेंटर का विधिवत पूजा अर्चना कर शुरुआत किया गया।सेंटर के संचालक डॉ. रजनीकांत कुमार वर्मा ने बताया कि इस सेंटर का विधिवत उद्घाटन दुर्गापूजा के बाद होगा।आज पूजा अर्चना का साइत था जिस कारण पूजा अर्चना कर आज सेंटर की शुरुआत किया गया है।पुजारी वीरेन्द्र पाठक ने पूजा अर्चना सम्पन्न कराए।उन्होंने कहा कि इस सेंटर पर सभी तरह के अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा होगी। साथ ही उचित शुल्क लेकर जांच किया जाएगा। इससे पूर्व कांडी में अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा लोगों को उपलब्ध नही थी।यहां के लोगों को अल्ट्रासाउंड जांच के लिए गढ़वा या डालटनगंज जाना पड़ता था ।लेकिन इस सेंटर के खुलने से अब जांच के लिए कांडी से बाहर नही जाना पड़ेगा।मौके पर डॉ. रणजीत कुमार,गुड्डू मेहता,विवेक चौबे,विजय कुमार, सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे।