ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

हज़ारो लोगो के साथ राजद प्रत्याशी ने भरा नामांकन फॉर्म , और किया सभा को सम्बोधन ।


 ATH न्यूज़ 11 से दीपिका की रिपोर्ट । 


 


विश्रामपुर विधानसभा : -  विश्रामपुर विधानसभा  के राजद प्रत्याशी नरेश प्रसाद सिंह ने हज़ारो समर्थको एवं जन समूहों के साथ भरा नामांकन पत्र । बताते चले कि सभा के सम्बोधन करते हुए  नरेश प्रसाद ने कहा कि वे  सदा जनता के साथ खड़े रहे है और आगे भी जनता के सेवक बने रहेंगे । बताते चले कि इससे पूर्व वे सदियों से विश्रामपुर वासियों के हर दुःख -सुख में  सदैव खड़े रहे है। न जाने कितने गाँवों में सड़क का जीर्णोद्धार करवाया , कितने शोकाकुल  लोगो के घर जाकर उनके विपत्ति के घड़ी में उनके साथ खड़े रहें। सत्ता में आने का उनका एक मात्र उद्देशय विश्रामपुर वासियों के लिए  विकास  में निरंतर  प्रगति के पथ पर लाने का है। उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षो से  लगातार  न जाने कितने युवाओं ने प्रदेश में रोजी रोटी कमाने के क्रम में  काल के गाल में समा गये ।


उन सारे युवाओं की जान तो वापस नही ला सकता परन्तु आपका बहुमूल्य वोट के सहारे विजयी होने का आशीर्वाद दे ताकि अब कोई भी युवक को बेरोजगारी न सताये। सबको अपने घर बार अपने राज्य में ही नौकरी प्रदान करा पाऊं। साथ ही उन्होंने झारखंड में फिर से एक बार मौजूदा सरकार को बनाये रखने में अपना बहुमूल्य वोट देने की अपील की । नामांकन सभा में उमड़े सभी जन समुदाय के आशीर्वाद के लिए मै नरेश प्रसाद सिंह सदा आपका जनसेवक के तौर पर आभारी बना रहूंगा । यही प्यार और आशीर्वाद के साथ आपका बहुमूल्य वोट लालटेन छाप पर देकर विकास की अलख जगायें। मौके पर कई  जे एम एम ,राजद एवं  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं  कार्यकर्ता सहित हज़ारो सम्मानीय जनता जनार्दन मौजूद रहें।

Post a Comment

Previous Post Next Post