डेहरी, रोहतास से रिंटू देवी की रिपोर्ट।
ATHNEWS 11 :-गुरुकुल स्कूल सुजानपुर में शुक्रवार को विद्यालय के निदेशक आरपी सिंह व प्रधानाध्यापक कुमार सविनय के नेतृत्व में साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन रोहतास साइबर सेल टीम के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत निदेशक द्वारा आगत अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र एवं फूल माला देकर किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रोहतास साइबर डीएसपी स्वीटी सिंह ने स्कूल के विद्यार्थियों को प्रशिक्षण के दौरान बताया कि सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट का प्रयोग सावधानी से करें, अनजान व्यक्ति को मित्र ना बनाएं, साइबर फ्रॉड होने पर टोल फ्री नंबर 1930 या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें। वहीं इंद्रपुरी थाना अध्यक्ष मनीष कुमार ने कार्यक्रम में बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि किसी भी प्रकार की अनहोनी होने पर अपने माता-पिता या घर के बड़ों को जानकारी अवश्य दें। सोशल मीडिया का प्रयोग अपने पढ़ाई के लिए ही इस्तेमाल करें। रोहतास साइबर से अनुपम कुमारी ने बच्चों द्वारा पूछे गए गई साइबर फ्रॉड संबंधित सवालों का जवाब दिया । कार्यक्रम के अंत में प्रधानाध्यापक कुमार सविनय द्वारा सभी को धन्यवाद देते हुए बच्चों को ऑनलाइन गेम खेलते हुए जरूरी बचाव के बारे में बताया व वित्तीय लेनदेन संबंधित सावधानियां बरतने के हिदायत दी।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक संजय कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, जितेंद्र तिवारी, संजय कुमार, अरविंद कुमार, अंशुल प्रकाश, रितेश प्रकाश, सदानंद कुमार, मनीष कुमार, निखिल कुमार, तेज नारायण, राजेंद्र यादव,अश्वीनी करण, मीरा चौधरी,मोनी पांडे, सलोनी कुमारी, शिल्पी शरण,उमा सिंह, नेहा कुमारी, शिल्पी पांडे,नेहा गुप्ता, नीलू कुमारी, सौंदर्यकांत, अमीषा कुमारी,श्वेता सिंह सहित स्कूल के सैकड़ो छात्र-छात्राएं मौजूद थे।