गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र से झारखंड युवा विकास पार्टी, के उम्मीदवार जागृति दुबे अपने हजारों समर्थकों के साथ किया अपना नामांकन पत्र दाखिल नामांकन दाखिल करने के बाद प्रेस से वार्ता करते हुए, जागृति दुबे ने कहा कि विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के गरीब जनता को यहां के जनप्रतिनिधियों ने बारी-बारी से लूटने का सिर्फ काम किया है सरकारी योजनाओं में लूट और खसोट और भ्रष्टाचार जनप्रतिनिधियों का ही देन है अगर जनप्रतिनिधि ईमानदार होगा तो किसी की हिम्मत नहीं है कि गरीब मजदूर जनता से किसी सरकारी योजना का लाभ देने में पैसा ले,
लेकिन विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र में सरकारी योजनाओं में लूट और भ्रष्टाचार का बोलबाला है मैं राजनीति में नहीं उतारना चाहती थी लेकिन जनता के दुःख दर्द को देखकर व जनता के मांग पर विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने जा रही हूं ,अगर मुझे जनता का आशीर्वाद प्यार और समर्थन मिला तो फिर विश्रामपुर विधानसभा की तकदीर
और तस्वीर बदलकर रख दुंगी ,हर लोगों को वाजिब हक मिलेगा लुट ,खसोट, भ्रष्टाचार दूर होगा और यह मैं सिर्फ वादा नहीं पुरे विश्वास नहीं बल्कि में दावे के साथ कह रही हूं कि अगर मैंने पूरा नहीं कर सकी तो मैं पुनः आपको चेहरा नहीं दिखाऊंगी। विश्रामपुर कि जनता ने ठाना है ना सहेंगे ना कहेंगे बदलाव करके रहेंगे।