गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र के खरौंधा पंचायत के मोखापी गांव में विगत 11 अक्टूबर 24 को एक नाबालिक बालिका के साथ तीन बच्चों के पिता के द्वारा किए गए दुष्कर्म की शर्मनाक घटना के बाद इंसाफ की मांग को लेकर पूरे इलाके से लोग आंदोलित हैं। इसी कड़ी में दिन मंगलवार को मौखापी गांव सहित अन्य क्षेत्रों से सैकड़ों की संख्या में पुरुष व महिलाएं ने हाथ में तख्ती लेकर पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए कांडी प्रखंड मुख्यालय स्थित सोनभद्र इन्टर महाविद्यालय के प्रांगण में एकत्रित हुए और आरोपी को फांसी दिलाएं जाने को लेकर जमकर नारेबाजी किया। वहीं इसकी सूचना पाते ही थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम सूचना पाकर दलबदल के साथ ग्रामीणों के पास पहुंचे, तथा दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की बात कही। गांव के सैकड़ों पुरुष एवं महिलाओं को नेतृत्व कर रहे हिन्दू नेता सह भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पुष्प रंजन मेहता ने पीड़िता को न्याय दिलाने हेतु और दोषी को फांसी दिलाने हेतु मौके पर उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी सह दंडाधिकारी राकेश सहाय और थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम से बात किया। और माननीय द्रौपदी मुर्मू महामहिम राष्ट्रपति महोदया राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली के नाम द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी कांडी को ग्रामीणों ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम मांग पत्र सौंपा मांग पत्र सौंपने वालों में विश्वनाथ मेहता, योगेंद्र मेहता, उदय कुमार मेहता, रवि रंजन कुमार, नीतीश कुमार तिवारी, रामलाल, सोहन, सुनील कुमार पांडेय, पिंटू राम, सरोज देवी, संगीता देवी, माना देवी, बबीता देवी, मंजू देवी, गुप्ता कुमार, श्रीकांत कुमार, विनोद कुमार मेहता, अक्षय कुमार मेहता, आरती देवी, सुमन देवी, देवंती देवी, मंजू देवी, सोमरी कुंवर, शोभा कुमारी, रीमा देवी, रीता देवी, रीना देवी, रामकुमार मेहता, पिंटू मेहता, गुप्तेश्वर मेहता,सहीत सैकड़ो की संख्या में हस्ताक्षर युक्त आवेदन सौंपा है।
आवेदन उल्लेख किया गया है की महिला राष्ट्रपति बनने से पूरा देश गौरवान्वित है। आपका न्याय संगत विचार पूरे देश के गर्व से भर देता है आपकी न्याय प्रियता से प्रभावित होकर मात्र 9 वर्ष की एक दुष्कर्म की शिकार हुई बच्ची को न्याय दिलाने के लिए कांडी प्रखंड की ग्रामीण जनता आपसे न्याय की दीवार लग रही है। यह मामला झारखंड राज्य के गढ़वा जिला अंतर्गत कांडी प्रखंड के मोखापी गांव की 10 वर्षीए बच्ची के साथ गांव के ही संतोष राम दुष्कर्म की घटना 11 अक्टूबर 2024 को अंजाम दिया है। उक्त मामले में तत्वार्थ न्यायालय के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से फांसी की सजा हो ऐसी मांग हम सभी ग्रामीणों का है। जब दुष्कर्म जैसे मामले में अदालती फैसले एक पीढ़ी जाने के बाद आते हैं तो आम आदमी को लगता है कि न्याय प्रक्रिया में संवेदनशीलता का अभाव है। आता महामहिम से आगरा है कि देश में नया व्यवस्था की मिसाल कायम करते हुए उपयुक्त मामले में तत्वरित न्याय दिलाने की कृपा करें। उक्त आवेदन की प्रतिलिपि राज्यपाल झारखंड, डीजीपी झारखंड, पुलिस अधीक्षक गढ़वा, उपायुक्त गढ़वा को भी दी गई है।
वहीं आवेदन लेने के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि उसे बच्ची के साथ जो हुआ वह बहुत ही गलत हुआ है और आप सबों के द्वारा दिए गए आवेदन (मांग पत्र) हम अपने वरीय पदाधिकारी को भेज दे रहे हैं ताकि दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दिया जा सके। इस दौरान मौके पर हिन्दू नेता विवेक सोनी, पंचायत के उप मुखिया रवि रंजन मेहता, पिंटू मेहता, रामकुमार मेहता, कमलेश मेहता सहित सैकड़ो सैकड़ो की संख्या में महिला एवं पुरुष मौजूद थे।