ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

शर्मनाक घटना के बाद इंसाफ की मांग को लेकर पूरे क्षेत्र के लोग कर रहे हैं आंदोलन।

 गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।

 



एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी  थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में एक नाबालिग बालिका के साथ तीन बच्चों के पिता के द्वारा किए गए दुष्कर्म की शर्मनाक घटना के बाद इंसाफ की मांग को लेकर पूरे इलाके के लोग आंदोलित हैं। प्रतिदिन इस घृणित मामले को लेकर लोग कार्यक्रम कर रहे हैं। इस दौरान लोगों ने मोखापी गांव से कांडी थाना तक विरोध मार्च भी निकाला था। इसी क्रम में माझिआंव में भी लोगों ने विरोध मार्च निकालकर अपराधी को फांसी दिए जाने की मांग को लेकर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया था। जबकि मंगलवार को गांव के देवी मंडप के समीप सैकड़ो लोगों ने बैठक करके संघर्ष को जारी रखने की शपथ ली। बुधवार को भी गांव के मध्य विद्यालय प्रांगण में हिंदू नेता सह भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य पुष्प रंजन की अध्यक्षता में सैकड़ो ग्रामीणों ने बैठक करके तब तक चैन नहीं लेने की कसम खाई जब तक की अपराधी को प्रशासन के द्वारा फांसी की सजा नहीं दी जाती। इस मौके पर पुष्प रंजन ने कहा कि हमारी बेटी बहनों की इज्जत के साथ इस तरह से शर्मनाक हरकत की जाती रहेगी तो उसे हम किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं कर सकते।


अगर इस प्रतिरोध के दौरान लीक से हटकर भी उग्र आंदोलन करना पड़ा तो कत्तई हम पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने मौके पर मौजूद तमाम महिला एवं पुरुषों को संघर्ष की शपथ दिलाई। कहा कि इंसाफ एवं अपने हक तथा अधिकार के लिए अगर हमें बागी भी बनना पड़े तो इससे पीछे हटने की जरूरत नहीं है। तमाम लोगों ने ध्वनि मत से इस प्रस्ताव को पारित करते हुए कहा कि इंसाफ के लिए वह मर मिटने के लिए तैयार हैं। सभा को अन्य कई लोगों ने भी संबोधित किया। मालूम हो कि नवरात्र की महानवमी की सुबह 8:00 बजे एक 8 वर्षीय बच्ची के साथ तीन बच्चों के पिता संतोष कुमार रवि ने दुष्कर्म किया है। इस घटना को लेकर गांव सहित पूरे इलाके के लोग आंदोलित हैं। उल्लेखनीय है कि उक्त अपराधी का इस तरह की घटना का पूर्व में भी इतिहास रहा है। करीब 3 साल पहले अपने निजी गोतिया के घर में विवाह का कार्ड देने के बहाने जाकर विवाहित बेटी के साथ दुष्कर्म किया था। उस समय आपस के लोग पंचायती करके मामले को रफा दफा कर दिया था। इतना ही नहीं संतोष कुमार रवि के दूसरे के घर में घुसकर चोरी करने का भी इतिहास रहा है। गोतिया के लोगों ने उसी समय से उसके यहां आना-जाना एवं खाना पीना बंद कर रखा है। दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार करके पुलिस ने गढ़वा जेल भेज दिया है। इधर आंदोलन के द्वारा अपराधी को फांसी से कम की सजा पर मानने की बात नहीं है। इस मौके पर भूषण मेहता, जयशंकर मेहता, पप्पू मेहता, लव कुमार सिंह, उप मुखिया रवि रंजन मेहता सहित काफी संख्या में महिला मौजूद थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post