गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर पंचायत के अधौरा गांव में रविवार की रात्रि में भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नवयुवक संघ दुर्गापूजा अर्चना समिति के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा समाजसेवी रजनीश रंजन दुबे उर्फ विकास दुबे थे, जिन्होंने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किए। इससे पूर्व आयोजन कमिटि के लोगों ने मुख्य अतिथि का फूलमाला पहनकर व बुके देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विकास दुबे ने कहा कि पिछले 40 वर्षों से यहां की जनता ने दो लोगों को विश्रामपुर विधानसभा को ठीका पर दे दिए हैं, जिन्होंने ठीकेदारी करके विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र का विकास नही कर केवल अपना विकास करने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि अधौरा का आपसी भाईचारा के रूप में शुरू से पहचान रहा है।अतः अगामी लोकतंत्र के पर्व में जाति धर्म से ऊपर उठकर आप सभी ऐसे व्यक्ति के पक्ष में वोट करेंगे जो आपके सभी सुख दुःख में शामिल होने वाला हो। अगर मुझे आपका आशीर्वाद व प्यार मिला तो मैं यह भरोसा दिलाता हूं कि विश्रामपुर विधान सभा क्षेत्र का कैसे विकास होता है यह आपलोगों के सामने होगा और अगर वांक्षित विकास नही कर पाया तो मैं दुबारा आपके पास वोट मांगने नही आऊंगा। अतः क्षेत्र के विकास के लिए विकास को हीं चुने। भक्ति जागरण कार्यक्रम में हजारों की संख्या में उपस्थित दर्शकों ने पूरी रात गीत व नृत्य का आनंद उठाया। मौके पर पूर्व मुखिया दशरथ साह, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि इसराइल अंसारी, जगदीश साह, सत्यनारायण राम, अरुण कुमार गुप्ता, विमलेश कुमार, रंजन कुमार गुप्ता, सत्यम कुमार, विजय राम, उदय दुबे, सत्यनारायण प्रसाद, प्रिय कुमार गुप्ता, अंकित कुमार, छोटेलाल कुमार, परमानंद राम सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।