ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

गया पुलिस की विशेष पहल त्योहारों के अवसर पर निःशुल्क रात्रि बस सेवा का हुआ शुभारंभ - एसएसपी .




संपादक डॉ मदन मोहन मिश्रा की रिपोर्ट।


ATHNEWS11 GROUP :-आज दिनांक 7/4/2024 को वरीय पुलिस अधीक्षक एस एस पी आशीष भारती गया के निर्देशानुसार, त्योहारों के मद्देनजर निःशुल्क रात्रि बस सेवा की शुरुआत की गई है। इस सेवा के तहत यात्रियों को सुरक्षित उनके गंतव्य स्थान तक पहुँचाने हेतु दो बसें चलाई जाएंगी :-



1. पहली बस गया रेलवे स्टेशन से सरकारी बस स्टैंड, सिकरिया मोड़, 05 नंबर गेट, हवाई अड्डा, टेकुना फार्म, BSAP-03, दोमुहान होते हुए बोधगया तक जाएगी।

2. दूसरी बस गया रेलवे स्टेशन से सरकारी बस स्टैंड, सिकरिया मोड़, 05 नंबर गेट, घुघरीटांड, मानपुर बस स्टैंड होते हुए मुफ्फसिल तक जाएगी। दोनों बसें प्रत्येक दिन रात 10:00 बजे गया रेलवे स्टेशन से प्रस्थान करेंगी, जिससे यात्रियों को देर रात्री में सुरक्षित यात्रा का लाभ मिल सके। इस सेवा का मुख्य उद्देश्य त्योहारों के दौरान यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करना है। इस पहल से यात्रियों को न केवल सुरक्षित यात्रा का अनुभव मिलेगा, बल्कि यह सेवा भीड़ प्रबंधन और यातायात नियंत्रण में भी सहायक सिद्ध होगी। आप सभी से अनुरोध है कि इस सेवा का लाभ उठाएं और सुरक्षित यात्रा करें।



गया पुलिस से सहायता हेतु सम्पर्क नम्बर :- पुलिस सहायता नम्बर 112, 8544501050 गया पुलिस नियंत्रण कक्ष नम्बर 0631-2222634

Post a Comment

Previous Post Next Post