ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

ग्रामीण विकास मंत्री ने अधिकारियों के साथ की बैठक,साथ दिया कई निर्देश।

 



सासाराम -विभिन्न योजनाओं की कार्य प्रगति की समीक्षा को लेकर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने  अधिकारियों के साथ समीत्मात्मक बैठक किया. इस दौरान कई विभाग के योजनाओं की समीक्षा कर संबंधित अफसरों को ससमय जरूरतमंद लोगों को लाभान्वित करने का निर्देश दिया. यह बैठक कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डीआरडीए भवन के सभागार आयोजित की थी. जिसमें डीडीसी विजय कुमार पांडे, डीआरडीए निदेशक मनीष कुमार आदि अफसर उपस्थित थे.

इस दौरान ग्रामीण विकास मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना की स्थिति की समीक्षा की. जिसमें पाया गया कि सैकड़ों भूमिहीनों की आवास नहीं बन पाई है. जिस पर मंत्री ने भूमिहीनों को भूमि उपलब्ध कर उसे योजना से लाभान्वित करने का सख्त निर्देश दिया. साथ ही मंत्री ने मंत्री ने शत प्रतिशत आवास स्वीकृति, राशि का भुगतान व आवास पूर्ण कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अपूर्ण आवासों का समीक्षा कर लाभुकों को जीविका व बैंक से सहयोग दिलवाकर आवास पूर्ण कराने के लिए प्रेरित किया जाए. उन्होंने अवगत कराया कि जिले में आवास विहीन परिवारों का सर्वे किया जाना है. इसके लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि एक भी गरीब लाभुक आवास का लाभ पाने से वंचित नहीं रहें. वहीं मंत्री की ओर से मनरेगा अन्तर्गत खेल का मैदान, आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माण, जीविका भवन आदि निर्माण की समीक्षा की गयी. जिस पर मंत्री ने निर्देश दिया कि रोजगार का अवसर पैदा करने के लिए जीविका व मनरेगा के पदाधिकारी आपस में समन्वय से कार्य करेंगे. वहीं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अन्तर्गत शौचालय निर्माण में शत प्रतिशत भुगतान व कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया. इसके अलावा जीविका अन्तर्गत कार्य प्रगति की समीक्षा के क्रम में मंत्री ने निर्देश दिया कि जीविका से जिला अन्तर्गत विशिष्ट उपलब्धि वाला कार्य कराया जाए, ताकि जिला की प्रतिष्ठा में और वृद्धि हुई.

Post a Comment

Previous Post Next Post