सासाराम :-जय मातृभूमि कला मंदिर के तत्वावधान में आयोजित डांडिया कार्यक्रम में जमकर शहरी थिरके. आइके इंटरनेशनल में हुए इस कार्यक्रम में शहर की महिला और युवतियों ने अपना कला दिखाया. इसका आयोजन योग शिक्षिका सिम्पल देवी के नेतृत्व में किया गया. इस कार्यक्रम में की विधि व्यवस्था बेहतर करने में आइके इंटरनेशनल के संचालक गिरिश चंद्र ने भरपूर सहयोग दिया. कार्यक्रम में महिला
जिला प्रभारी सरोज सिंह, राधिका देवी, दीपा, किरन सिंघानिया, अनिता, प्रियंका, मीना, शोभा, कनकलता, सोनाली, सुनैना, संगीता, गुंजा, सुषमा, रीता, माधुरी, रीमा, सीमा, मीनू, रेखा, स्मिता, अनुपमा, उषा, वृंदा, प्रेमशीला, संजना, प्रिती, अर्चना, विमला, मुन्नी देवी सहित कई ने हिस्सा लिया.
