गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:-: गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सरकोनी पंचायत के राजकीय माध्यमिक विद्यालय बुनियादी सेमौरा में विद्यालय किट का वितरण किया गया। इस मौके पर सरकोनी पंचायत के मुखिया सुबोध कुमार वर्मा व उप मुखिया रानी देवी एसएमसी अध्यक्ष अरविंद कुमार रवि प्रधानाध्यापक पुरुषोत्तम कुमार द्विवेदी ,शिक्षक संजय कुमार पांडेय, राजनंदन प्रसाद गुप्ता ,मुनेश्वर राम, अवध बिहारी यादव, रविकांत दास, अजय कुमार रवि ,प्रफुल्ल कुमार पांडेय, नृपेन्द्र कुमार पांडेय ,शिक्षिका प्रतिभा कुमारी ,एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के अन्य सदस्यों उपस्थित थे। वर्ग एक एवं दो में कुल 32 वर्ग 3 से लेकर 5 तक में कुल 57 एवं 6 से 8 तक में कुल 318 विद्यार्थियों के बीच गुणवत्ता पूर्ण किट का वितरण किया गय। वहीं मिली जानकारी के अनुसार हम बताते चलें कि जब से सेमौरा विद्यालय में पुरषोत्तम कुमार द्विवेदी आएं तब से लगातार मेहनत कर पढ़ाई एवं छात्र छात्राओं में सुधार कर रहे हैं चाहे वह खेल के मैदान हों या पढ़ाई का मामला सभी क्षेत्रों में इस विद्यालय का नाम रौशन कराने के लिए कटिबंध है प्रधानाध्यापक पुरुषोत्तम कुमार द्विवेदी इस कार्य से ग्रामीणों में उनकी हो रही है चर्चा। लोग उनके कार्य को खूब कर रहे हैं प्रशंसा।
