ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

उत्क्रमित मध्य उच्च विद्यालय मोरबे की छात्रा अंजलि ने की स्वर्ण पदक अपने नाम, बढ़ाया विद्यालय का मान ।




ATH न्यूज़ 11 से दीपिका की रिपोर्ट । 


मोरबे /मझिआंव  :- उत्क्रमित मध्य उच्च विद्यालय मोरबे के छात्र-छात्राओं ने हमेशा ही जीत का डंका बजाते हुए अपने विद्यालय का नाम रौशन करते आ रहे है। U - 17 की  छात्रा  अंजलि कुमारी ने खेलो झारखंड के ओर से रांची के खेलगाँव  मे आयोजित 3000 मीटर पैदल चाल में स्वर्ण पदक हासिल कर खेल जगत में गौरवशाली स्थान प्राप्त किया है।


जीवन में खेल का एक अलग ही वर्चस्व कायम रहा है । जो शारीरिक और मानसिक तौर पर विद्यार्थीओं को सुदृढ़ करता आ रहा है । जिससे की देश में खेल जगत के बाग में नए -नए पुष्प खिल रहे है और प्रखंड, जिला ,राज्य तथा देश का मान बढ़ा रहे है।  मोरबे विद्यालय की छात्रा की इस जीत पर पुरा विद्यालय परिवार ने शुभकामनाएं दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post