संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATHNEWS11 GROUP :- दिनांक-16/10/2024 को थानाध्यक्ष, बुनियादगंज थाना को सूचना प्राप्त हुई कि शादीपुर गांव में फल्गु नदी के पास एक व्यक्ति को गोली मार दी गई है। जिनका ईलाज के क्रम में देहांत हो गया है। प्राप्त सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु बुनियादगंज थानाध्यक्ष एवं बुनियादगंज थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी/कर्मी घटनास्थल पर पहुँचकर कर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। इस संबंध में वादी के फर्दबयान के आधार पर बुनियादगंज थाना कांड संख्या- 256/24, दिनांक-16/10/2024, घारा-103/3 (5) बी०एन०एस० एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर सुनसंधान प्रारम्भ किया गया।वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा इस मामले की गंभीरता को लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक, गया के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया है। जिसमे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वजीरगंज, बुनियादगंज, मुफ्फसिल थानाध्यक्ष, बुनियादगंज थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी/कर्मी तथा तकनीकी शाखा गया के पुलिस पदाधिकारी/कर्मी को शामिल किया गया है। साथ ही FSL की टीम को भी घटनास्थल के निरीक्षण के लिए भेजा गया। वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा स्वयं बुनियादगंज थाना पहुँचकर इस कांड का अधतन समीक्षा किया गया तथा उक्त गठित विशेष टीम के साथ, घटनास्थल, एवं उसके आसपास के क्षेत्रों का गहन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के उपरांत वरीय पुलिस अधीक्षक, गया ने उक्त गठित विशेष टीम को इस कांड के त्वरित उभेदन एवं इस कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों के गिरफ्तारी हेतु विशेष दिशा-निर्देश दिए।उक्त गठित टीम के द्वारा तकनिकी अनुसंधान एवं आसूचना संकलन कर इस कांड में संलिप्त प्राथमिकी अभियुक्त 01. गौतम कुमार उर्फ गौतम सिंह, पि० अजित सिंह, सा० नगरयामा, थाना खिजरसराय, जिला गया को छापामारी कर 01 स्मार्ट मोबाईल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया। पकड़ाए अभियुक्त के निशानदेही पर 02. पन्नु उर्फ सौरभ कुमार, पि० स्व० नरेश सिंह उर्फ रामनरेश सिंह, सा० शादीपुर, थाना बुनियादगंज, जिला गया, को कोतवाली (पटना) थानान्तर्गत हाईकोर्ट गेट नं0-04 के पास से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया। तत्पश्चात् पकड़ाए अभियुक्त पन्नु उर्फ सौरभ कुमार के निशानदेही पर छापामारी कर ग्राम शादीपुर स्थित फल्गु नदी के किनारे झाड़ी में छीपा कर रखे हुए 01 देशी कट्टा एवं 01 कारतुस बरामद किया गया। इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता :-
* गौतम सिंह, पि० अजित सिंह, सा० नगरयांमा, थाना खिजरसराय,
* पन्नु उर्फ सौरभ कुमार, पि० स्व० नरेश सिंह उर्फ रामनरेश सिंह, सा० शादीपुर, थाना बुनियादगंज, दोनों जिला गया।
बरामद सामान :-
* मोबाईल-01
* देशी कट्टा-01
* कारतुस-01
गौतम सिंह का अपराधिक इतिहास :-
खिजरसराय थाना कांड सं0-149/22, दिनांक-28/04/2022 धारा-341/323/307 /379/325/34 भा०द०वि० ए० 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट।
पुन्नु सिंह उर्फ सौरव कुमार का अपराधिक इतिहास :-
खिजरसराय थाना कांड सं0-145/24, दिनांक-07/05/2024, धारा-323/504/353
/307/379/411/215/34 भा०द०वि० ।
बुनियादगंज थाना कांड सं0-288/23, दिनांक-15/09/2023, धारा-379/411 भा०द०वि०
एवं 4 (1ए) 21 एम०एम० (D&R) Act.
बुनियादगंज थाना कांड सं0-61/22, दिनांक-10/03/2022, धारा-341/323/379
/504/506 भा०द०वि० ।
बुनियादगंज थाना कांड सं0-177/22, दिनांक-09/06/2022, धारा-323/341/504/379
/ 34 भा०द०वि० एवं 3(2) (V-a) Sc/St Act.
बुनियादगंज थाना कांड सं0-19/20, दिनांक-29/01/2020, धारा-379/504/506/34
भा०द०वि० ।
बुनियादगंज थाना कांड सं0-34/20, दिनांक-23/02/2020, धारा-341/323/379/504 / 34 भा०द०वि० ।
गया पुलिस से सहायता हेतु सम्पर्क नम्बर :- पुलिस सहायता नम्बर 112, 9544501050
गया पुलिस नियंत्रण कक्ष नम्बर-0631-2222634
----------------------------
दिनांक :-19/10/2024
09 वर्षों से फरार वांछित कुख्यात नक्सली वसंत महतो को किया गया गिरफ्तार :-
ATHNEWS11 GROUP
वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के निर्देशन में नक्सलियों अपराधियों के विरूद्ध लगातार कड़ी कार्रवाई की जारी है, इसी क्रम में:- दिनांक-18/10/2024 को थानाध्यक्ष, डुमरिया थाना को सूचना मिली कि कई कांडो में वांछित फरार चले रहे कुख्यात नक्सली वसंत महतो भदवर थानान्तर्गत देवचन्दडीह अपने घर आया हुआ है। प्राप्त सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु थानाध्यक्ष डुमरिया, डुमरिया थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी/कर्मी एवं STF के साथ ग्राम देवचन्दडीह स्थित घर के पास गए तो एक व्यक्ति पुलिस बल को देखकर भागने का प्रयास किया, जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्ति का नाम पता पुछने पर अपना नाम व पता वसंत महतो, पि० स्व० हरि महतो, सा० देवचन्दडीह, थाना भदवर, जिला गया बताया। उल्लेखनीय है कि दिनांक-25/02/2015 को शाम में डुमरिया थानान्तर्गत सलैया मोड़ के पास नक्सलियों के द्वारा आई०ई०डी० लगाकर एक मीनी बस के पास विस्फोट किया गया था। जिसमें कुछ CRPF के जवान जख्मी हो गए थे, एवं दो जवान की मृत्यु ईलाज के क्रम में हो गई थी। जिस संबंध में डुमरिया थाना कांड संख्या-12/15, दिनांक-25/02/2015, धारा-147/148/149/212/216/323/324/325/326/353/ 307/302/435/332/333/379/120 (बी) भा०द० वि०. 27 आर्म्स एक्ट, 3/4/5 वि० पर्दा० अधि०, 17 सी०एल०ए० एक्ट एवं 10/11/13(1)(II) UAP Act. दर्ज किया गया था। उक्त कांड में पकड़ाए नक्सली ने अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में इस कांड में संलिप्त 08 नक्सलियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। अन्य अपराधियों नक्सलियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष छापाामरी जारी है।पकड़ाए नक्सली का अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है। इस घटना में संलिप्त नक्सलियों की गिरफ्तारी में शामिल पुलिस पदाधिकारियों कर्मियों को पुरस्कृत किया जा रहा है।
गिरफ्तार नक्सली का नाम पता :-
वसंत महतो, पि० स्व० हरि महतो, सा० देवचन्दडीह, थाना भदवर, जिला गया।
गया पुलिस से सहायता हेतु सम्पर्क नम्बर :- पुलिस सहायता नम्बर: 112, 8544501050
गया पुलिस नियंत्रण कक्ष नम्बर:-0631-2222634
