ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

कुटुम्बा थाना के पुलिस पदाधिकारी द्वारा शराब, बाइक के साथ तस्कर को किया गिरफतार।





मिथिलेश कुमार पाण्डेय व्यूरो चीफ औरंगाबाद।



औरंगाबाद। दिनांक 17/11/2025 को कुटुंबा थानाध्यक्ष इमरान आलम ने बताया कि कुटुंबा पुर्वी बाजार से शराब बरामदी,बाइक के साथ तीन शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। तीनों शराब तस्कर माली थानाक्षेत्र के इटवां गांव के रहने वाले हैं। उक्त गांव के शराब तस्कर उपेन्द्र कुमार मेहता उम्र 29 वर्ष पिता विजयमल मेहता, राकेश कुमार मेहता उम्र 36 वर्ष पिता दुखन मेहता,सरोज विश्वकर्मा उम्र 23 वर्ष पिता राधा विश्वकर्मा तीनों शराब तस्कर माली थानाक्षेत्र के इटवां गांव के रहने वाले हैं। तीनों तस्कर एक स्प्लेंडर बाइक और ब्लू काला पल्सर बिना नम्बर प्लेट के बाइक से शराब तस्करी में गिरफ्तार किया गया। पल्सर बाइक के चेचिस नम्बर MB2B68 BXXSPG53460 जो बिना नम्बर प्लेट का है। दुसरे बाइक हिरो स्प्लेंडर प्लस जिसके रजिस्ट्रेशन नंबर BR26AA2143 चेचिस नम्बर MBLHW212RHR1525 है। इस दोनों बाइक से एक बाइक पर देशी टनाका शराब उजला रंग के बोरा में 150 पीस प्रति बोतल 300 एम एल टोटल 45 लीटर, दुसरे बाइक पर उजला रंग के बोरा में 75 पीस टनाका देशी शराब प्रति बोतल तीन सौ एम एल 22.5 लीटर दोनों मिलाकर 67.5 लीटर टनाका देशी शराब बरामद हुआ। तीनों शराब तस्कर को सुसंगत धाराओं में कांड दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई के लिए जेल भेज दिया गया। बिहार विधानसभा चुनाव से लगातार शराब के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है जिसके चलते कुटुंबा थाना पुलिस पदाधिकारी को सफलता मिल रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post