ATH NEWS 11:- आज दिनांक- 17.11.2024 को गाड़ी संख्या 13009 अप (हावड़ा -देहरादून एक्सप्रेस) सासाराम रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 02 पर प्रवेश करते समय लोको पायलट के द्वारा वॉकी टॉकी पर समय 07:26 बजे सूचना दी गई कि एक महिला इंजन के आगे कूद गई है।
प्राप्त सूचना पर ऑन ड्यूटी अधिकारी सहायक उप निरीक्षक दिनेश्वर राम साथ प्रधान आरक्षी अजीज खान तथा ऑन ड्यूटी पोर्टर अनिल कुमार त्वरित कार्यवाही करते हुए जीआरपी कार्यालय के पास पहुंचे जहां देखा कि एक महिला उम्र करीब 50 वर्ष ऊक्त ट्रेन के नीचे बीचों बीच पड़ी हुई थी जिसके दोनों पैर घुटने के ऊपर से कट गए हैं,तत्काल walkie-talkie के माध्यम से ट्रेन मैनेजर और dy ss/ssm से बात कर गाड़ी रुकवाया गया और प्लेटफॉर्म के विपरीत तरफ से ट्रेन के नीचे से निकाला गया, मौके पर घायल महिला के पति मौजूद थे जिनके द्वारा अपना नाम अमरजीत कुमार पुत्र स्व. कृष्णा तिवारी निवासी ग्राम बैजला, थाना मुक्सिल सासाराम, जिला रोहतास (बिहार) मोबाइल नंबर 8709466364 बताते हुए उक्त महिला यात्री इंदु देवी को अपनी पत्नी बताया जिनका मानसिक स्थिति ठीक नही है और इलाज हेतु हरिद्वार ले जाना बताया।उनका उक्त गाड़ी में कोच संख्या A1, बर्थ संख्या 5,6 पीएनआर संख्या 6821467392 पर सासाराम से हरिद्वार जाने का यात्रा टिकट था जो कोच संख्या A1 की तरफ जाने की क्रम में वह जैसे आगे बढ़े तो उनकी पत्नी अचानक इंजन के सामने जाकर कूद गई जो मानसिक रूप से थोड़ी कमजोर थी बताया गया। बाद महिला को त्वरित कार्रवाई करते हुए एंबुलेंस की मदद से सदर अस्पताल ट्रॉमा सेंटर सासाराम में भर्ती करवाया गया जहां प्राथमिक उपचार दिया गया बाद स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर पटना/पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया गया। बाद उक्त घायल महिला के पति अमरजीत कुमार व अन्य परिजन बेहतर इलाज के लिए पटना लेकर चले गए।
उक्त घटना के कारण गाड़ी संख्या 13009 अप (दून एक्सप्रेस) सासाराम रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या 02 पर समय 07:26 से 07:36 बजे तक खड़ी रही। गाड़ी संख्या 13009 अप (दून एक्सप्रेस) के लोको पायलट का नाम एस मॉडल मुख्यालय धनबाद है। उक्त घटना के संबंध में सासाराम स्टेशन मास्टर द्वारा फॉर्म 01 जारी किया गया। जिसकी प्रति व फोटोज साथ संलग्न हैं।
